
भारत दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- मालदीव कभी भारत की सुरक्षा कमजोर नहीं करेगा
क्या है खबर?
भारत के 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मदू मुइज्जू ने दोनों देशों के संबंधों को लेकर बड़ी बात कही है।
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से साक्षात्कार में कहा कि मालदीव भारत को एक मूल्यवान साझेदार और मित्र मानता है, वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिससे भारत की सुरक्षा कमजोर हो।
उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंध 'सम्मान और साझा हितों पर आधारित हैं' और दिल्ली मालदीव के सबसे बड़े व्यापार और विकास साझेदारों में है।
बातचीत
चीन को लेकर क्या बोले मुइज्जू?
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का नाम लिए बगैर मुइज्जू ने कहा कि उनके प्रशासन का "विविध अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने" का संकल्प है।
मुइज्जू ने अपनी 'मालदीव प्रथम' नीति को रेखांकित करते हुए कहा, "मालदीव के लिए अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विविधता लाना और किसी एक देश पर अत्यधिक निर्भरता कम करना आवश्यक है।"
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के जुड़ाव से भारत के हितों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
पर्यटक
भारतीय पर्यटकों को लेकर क्या बोले मुइज्जू
मुइज्जू ने भारतीय पर्यटकों को लेकर कहा कि हमारे पड़ोसियों और दोस्तों के प्रति सम्मान हमारे डीएनए में समाहित है और वह सभी भारतीय पर्यटकों को वास अपने देश बुलाना चाहते हैं।
उन्होंने अपने देश के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र की वकालत करते हुए कहा कि भारतीय सकारात्मक योगदान देते हैं। भारतीय पर्यटकों का स्वागत है।
बता दें, पिछले साल मालदीव और भारत के संबंधों में खटास आने के बाद द्विपीय राष्ट्र को पर्यटन के मामले में झटका लगा था।
खटास
मालदीव और भारत के रिश्तों में कैसे आई थी कड़वाहट?
पिछले साल नवंबर में मुइज्जू मालदीव के राष्ट्रपति बने थे, जो चीन के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।
मुइज्जू ने चुनाव प्रचार में मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति की 'इंडिया फर्स्ट' नीति का विरोध किया और 'इंडिया आउट' का नारा दिया था।
चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मालदीव से भारतीय सेना को हटाने का फैसला लिया और सबसे पहले चीन की यात्रा की थी।
इसके बाद उनके मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर भी निशाना साधा था।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे मुइज्जू
मोहम्मद मुइज्जू सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद मुइज्जू प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इससे पहले उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ट्विटर पोस्ट
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मोहम्मद मुइज्जू का स्वागत किया
#WATCH | President Droupadi Murmu and Prime Minister @narendramodi receive #Maldives President Mohamed Muizzu @MMuizzu as he arrives at Rashtrapati Bhavan, in Delhi. pic.twitter.com/ULF1pRTGwI
— DD India (@DDIndialive) October 7, 2024