'कटोरे को आंसुओं से भरो', टीवी देखने पर बच्ची को पिता ने दे डाली कठोर सजा
छोटे बच्चों को टीवी देखना बेहद पसंद होता है। वे घंटों-घंटों टीवी पर कार्टून देखते रहते हैं, जिससे उनकी आंखें कमजोर हो सकती हैं। माता-पिता बच्चों को डांटकर या समझाकर टीवी देखने से रोकते हैं। हालांकि, चीन के एक कठोर पिता ने अपनी बेटी को टीवी देखने पर इतनी कड़ी सजा दी की आप भी जानकार हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस पिता ने अपनी 3 साल की बच्ची को "आंसुओं से कटोरा भरने" की सजा दे डाली।
पिता के टीवी बंद करने पर जोर-जोर से रोने लगी थी बच्ची
चीन के गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र में युलिन के रहने वाले इस पिता ने अपनी 3 साल की जियाजिया नामक बेटी को रो-रोकर कटोरा भरने को कहा। दरअसल, जब वह खाना बना रहे थे तब उन्होंने अपनी बेटी को खाना खाने के लिए बुलाया। हालांकि, नन्हीं जियाजिया टीवी देखने में इतनी मगन थी कि वह अपने पिता की बात नहीं सुन रही थी। इस बात से नाराज होकर उसके पिता ने टीवी बंद कर दिया, जिसपर जियाजिया फूट-फूटकर रोने लगी।
बेटी रोने लगी तो मिली सजा
जियाजिया के रोने से तंग आकर पिता ने उसे एक कटोरा पकड़ाया और कहा, "जब तुम्हारे आंसुओं से यह कटोरा भर जाएगा, तब तुम दोबारा टीवी देख सकती हो।" इस घटना ने व्यक्ति के पालन-पोषण के तरीकों पर बहस छेड़ दी है और यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पूरे प्रसंग का वीडियो भी इंटरनेट पर साझा किया गया है, जिसे देखकर लोग इस कठोर पिता की खूब निंदा कर रहे हैं।
बच्ची की मां ने साझा किया इस घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो चीन के डोयिन नामक शॉर्ट-वीडियो प्लेटफार्म पर साझा किया गया है, जिसे बच्ची की मां ने बनाया था। इसमें देखा जा सकता है कि बच्ची दुखी मन से अपने पिता द्वारा दी गई सजा को पूरा करने का प्रयास करती है। कटोरे को चेहरे के नीचे रखते हुए वह अपने आंसुओं को जमा करने की कोशिश करती है। हालांकि, कुछ समय बाद वह थक जाती है और कहती है कि यह काम असंभव है।
मजाक के तौर पर पिता ने दी थी बच्ची को यह सजा
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने पिता की दी हुई सजा पूरी नहीं कर पाती है। इसपर उसके पिता उससे मुस्कुराने को कहते हैं और उसकी हंसी सुनकर खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। पिता ने अपनी बेटी को यह सजा मजाक के तौर पर दी थी, जिसके जरिए वह उसकी टीवी देखने की आदत को छुड़वाना चाहते थे। हालांकि, उनकी सजा बेहद कठोर थी, जिसके कारण लोग इसे अनुचित और हानिकारक बता रहे हैं।
होमवर्क न करने पर दंपत्ति ने बेटे को पूरी रात टीवी देखने की दी थी सजा
यह पहली बार नहीं है, जब चीन में पालन-पोषण के तरीकों पर सवाल उठाए गए हैं। इससे पहले एक दंपत्ति ने होमवर्क पूरा न करने पर अपने बच्चे को पूरी रात टीवी देखने के लिए मजबूर करके दंडित किया था। उन्होंने बारी-बारी से बच्चे को जगाए रखा और शुरुआत में उसे थकावट से बचाने के लिए नाश्ता भी करवाया। इस दंपत्ति ने सुबह 5 बजे तक बच्चे को सोने की इजाजत नहीं दी थी।