शाओमी ने बनाई स्मार्ट फैक्ट्री, इंसानों के बिना 24 घंटे कर सकती है काम
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपनी नई ऑटोनॉमस स्मार्ट फैक्ट्री का अनावरण किया है। शाओमी के इस फैक्ट्री में हफ्ते के सातों दिन, 24 घंटे काम होता है और वह भी किसी मानव श्रम के बिना। रिपोर्ट के अनुसार, यह फैक्ट्री हर साल 1 करोड़ हैंडसेट बना सकती है। इसके साथ ही यह पूरी प्रक्रिया को अनुकूलित करते हुए उत्पादन संबंधी समस्याओं की पहचान और उसमें सुधार भी खुद ही कर सकती है।
कंपनी के CEO ने क्या बताया?
नई फैक्ट्री को लेकर शाओमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लेई जून ने कहा कि बीजिंग के उत्तर-पूर्वी बाहरी इलाके में चांगपिंग जिले में स्थित 8.60 लाख वर्ग फुट की फैक्ट्री, 2019 में निर्मित एक लैब-स्तरीय स्मार्ट फैक्ट्री के समान काम करती है। 2019 में बनाई गई शाओमी की वह फैक्ट्री प्रति वर्ष लगभग 10 लाख फोन बनाती थी और इसी ने कंपनी के फोल्डबेल स्मार्टफोन शाओमी मिक्स फोल्ड के पूरे उत्पादन को संभाला था।
AI का उपयोग करती है फैक्ट्री
दुनिया में बहुत सी कंपनियों की फैक्ट्रियां हैं, जो 24 घंटे काम करती हैं। हालांकि, शाओमी की नई फैक्ट्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है, जिसकी मदद से वह उत्पादन के दौरान किसी भी समस्या को पहचान सकती है और बहुत कम मानव श्रमिकों के बिना उसका समाधान भी कर सकती है। इस फैक्ट्री में 11 उत्पादन लाइनें हैं, जो कंपनी के आगामी फ्लैगशिप मिक्स फोल्ड 4 और मिक्स फ्लिप फोन को निरंतर बनाने में सक्षम हैं।