उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रेन पलटने की साजिश, पटरियों पर रखा बालू का ढेर
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को पलटने की साजिश सामने आई है। इस बार रायबरेली में पटरियों पर बालू का ढेर रखकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। घटना रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को रायबरेली में रघुराज सिंह स्टेशन के पास हुई। रायबरेली रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने बालू का ढेर देखकर ट्रेन रोकी थी। हादसा किसी तरह टल गया और बालू को हटाने के बाद ट्रेन रवाना हुई।
डंपर चालक ने बालू को ट्रैक पर फेंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर मिट्टी ढोने का काम रात में ही होता है। पुलिस अधिकारी देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि रविवार शाम को रेत से लदे एक डंपर चालक ने मिट्टी को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और भाग गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया। बालू फेंकने वाले डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
ट्रैक पर फेंका बालू
पहले भी सामने आ चुकी हैं घटनाएं
सितंबर में कानपुर के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर रसोई गैस सिलेंडर मिलने से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया था। इसके बाद प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर में पटरी पर रखे सिलेंडर से टकरा गई थी।