
अब महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह, डिमोशन से नाराज वरिष्ठ प्रवक्ता ने दिया पद से इस्तीफा
क्या है खबर?
पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में आंतरिक कलह का सामना कर रही कांग्रेस के लिए अब महाराष्ट्र से बुरी खबर आई है। यहां अपने डिमोशन से नाराज पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और उनसे उन्हें मौजूदा जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए नई जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया है।
उनका डिमोशन महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने किया है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
नाना पटोले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से कांग्रेस में आए अतुल लोंढे को महाराष्ट्र कांग्रेस का मुख्य प्रवक्ता बना दिया है और सचिव सावंत को मुख्य प्रवक्ता के पद से हटाकर सहायक प्रवक्ता बना दिया है।
पिछले 10 साल से महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता का पद संभाल रहे सावंत को पटोले का ये फैसला पचा नहीं है और उन्हें लगता है कि ऐसा करके पटोले ने उनका अपमान किया है। इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।
बयान
सावंत ने मानी सोनिया को पत्र लिखने की बात
समाचार चैनल NDTV से बात करते हुए सावंत ने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पटोले से कोई भी झगड़ा होने से इनकार किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस्तीफे की बात को भी नकारा है, हालांकि उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखने की बात स्वीकारी है।
सावंत ने कहा कि उन्होंने अपने पत्र में सोनिया से उन्हें मौजूदा पद से मुक्त करने और नई जिम्मेदारी देने को कहा है। उन्होंने अपने ट्विटर बायो से भी अपने पद का जिक्र हटा दिया है।
विवाद
आए दिन विवाद खड़े करते रहते हैं पटोले
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से पटोले कई ऐसे बयान दे चुके हैं जो कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले रहे हैं।
जुलाई में ही उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें सर्विलांस में रखा हुआ है। उनके इस बयान पर शिवसेना और NCP दोनों ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद पटोले अपने बयान से पलट गए थे।
धमकी
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को धमकी भी दे चुके हैं पटोले
इससे पहले पटोले ने फरवरी में कहा था कि अभिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता महंगाई पर अपनी चुप्पी तोड़े नहीं तो राज्य में उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में ये सितारे महंगाई पर खूब ट्वीट करते थे।
पटोले ने कहा था, "आप या तो नरेंद्र मोदी सरकार की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ बोलिये या फिर हम आपकी फिल्मों की शूटिंग रोक देंगे।"