LOADING...
सूरज बड़जात्या की अमिताभ अभिनीत फिल्म 'ऊंचाई' में कैमियो की भूमिका में दिखेंगे सलमान
अमिताभ अभिनीत फिल्म 'ऊंचाई' में कैमियो की भूमिका में दिखेंगे सलमान

सूरज बड़जात्या की अमिताभ अभिनीत फिल्म 'ऊंचाई' में कैमियो की भूमिका में दिखेंगे सलमान

Sep 07, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

सूरज बड़जात्या बॉलीवुड के महान फिल्म निर्देशक हैं। काफी समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल में जानकारी सामने आई थी कि सूरज की इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी नजर आ सकते हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म 'ऊंचाई' में सलमान खान भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

फिल्म में महत्वपूर्ण गेस्ट अपीयरेंस देंगे सलमान

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्ममेकर सूरज की 'ऊंचाई' का हिस्सा सलमान भी बन गए हैं। खबरों की मानें तो वह इस फिल्म में कैमियो की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म में सलमान बहुत ही महत्वपूर्ण गेस्ट अपीयरेंस देने वाले हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के एक अहम कलाकार ने कहा, "सलमान के बिना सूरज ढल जाता है।" अब सलमान की एंट्री से फिल्म की स्टार कास्ट और मजबूत हो गई है।

शूटिंग

अगले महीने से नेपाल में शुरू होगी शूटिंग

इस फिल्म का निर्देशन सूरज ही कर रहे हैं। ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म में नीना गुप्ता नजर आएंगी। फिल्म में अनुपम, बोमन और अमिताभ तीन पुराने दोस्तों की भूमिका में नजर आएंगे। परिणीति और नीना के किरदार के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म की शूटिंग नेपाल के खूबसूरत लोकेशंस में होगी। खबरों की मानें तो राजश्री प्रोडक्शंस वेंचर 5 अक्टूबर को काठमांडू घाटी में शूटिंग शुरू करने वाली है।

Advertisement

कहानी

कुछ ऐसी होगी फिल्म 'ऊंचाई'

सूत्र ने कहा था, "यह सूरज के लिए खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि वह तीन पुराने दोस्तों के बीच की कहानी को लेकर आ रहे हैं, जो जीवन में अलग-अलग मुद्दों से निपटते हैं। यह सूरज की टिपिकल फिल्म है, जो फरहान अख्तर की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के तर्ज पर बनाई जा रही है। सूरज ने दिल छू लेने वाली पटकथा लिखी है।" सूत्र ने कहा था कि अमिताभ और अन्य कलाकारों की उपस्थिति फिल्म के साथ न्याय करती है।

Advertisement

वर्कफ्रंट

ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में

सलमान को इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में आखिरी बार सलमान नजर आए हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखी हैं। वह आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में दिखने वाले हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Advertisement