
सलमान खान के हिट एंड रन मामले पर बना था गेम, कोर्ट ने लगाया प्रतिबंध
क्या है खबर?
मुंबई की एक अदालत ने सलमान खान को राहत दे दी है। 'सेलमोन भोई' (Selmon Bhoi) नाम के एक मोबाइल गेम पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है। यह कथित तौर पर 'हिट एंड रन' की एक घटना पर आधारित है, जो सलमान से जुड़ी थी।
सिविल कोर्ट के न्यायाधीश केएम जायसवाल ने सोमवार को आदेश जारी किया था, जिसकी प्रति मंगलवार को प्राप्त हुई।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
आदेश
कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी को दिए ये निर्देश
कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम तथा अभिनेता से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे पेश करने और फिर से बनाने पर पाबंदी लगा दी है।
कोर्ट ने गेम के निर्माताओं को गूगल प्ले स्टोर तथा अन्य मंचों से गेम को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया है।
अदालत ने कहा कि गेम को देख लगता है कि यह सलमान और उनसे जुड़े हिट एंड रन मामले से संबंधित हैं।
रिपोर्ट
गेम से सलमान की निजता के अधिकार का हनन हुआ है- कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि सलमान ने कभी इस गेम के लिए अपनी सहमति नहीं दी।
आदेश में कहा गया है कि जब सलमान ने इस गेम के निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी तो उनकी निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है और उनकी छवि को भी नुकसान हुआ है।
कोर्ट ने यह भी कहा कि गेम के निर्माताओं ने सलमान की पहचान और लोकप्रियता का आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया।
जानकारी
सलमान ने पिछले महीने दायर की थी याचिका
सलमान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी। इस गेम का नाम भी सलमान के नाम से जोड़कर बनाया गया है।
सलमान के फैंस उन्हें सलमान भाई कहकर बुलाते हैं और इस गेम को बनाने वाले ने इसका नाम 'सेलमोन भोई' रखा।
याचिका में कहा गया था कि 'सेलमोन भोई' का उच्चारण उनके प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय उनके नाम 'सलमान भाई' से मिलता जुलता है, जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है।
राहत
2015 में हिट एंड रन केस में बरी हुए थे सलमान
बता दें कि हिट एंड रन की यह घटना 28 अक्टूबर, 2002 को हुई थी। इसमें मुंबई के बांद्रा इलाके में एक दुकान के बाहर सड़क के किनारे सो रहे पांच लोगों पर सलमान खान की कार चढ़ गई थी।
इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
2015 में इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को राहत देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया था।