
महाराष्ट्र में अब आधी रात तक खुल सकेंगे रेस्टोरेंट्स, 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब रेस्टोरेंट्स आधी रात तक खुल सकेंगे। संक्रमण में कमी के बाद राज्य सरकार ने ये रियायत दी है।
रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ दुकानों को भी रात 11 बजे तक खुले रहने की इजाजत दी गई है। अभी तक इन दोनों को रात 10 बजे तक ही खुलने की अनुमति थी।
सरकार ने स्थानीय प्रशासन को जरूरत पड़ने पर समय में कटौती करने की छूट भी दी है।
आदेश
स्टाफ और आंगतुकों का पूरी तरह से वैक्सीनेट होना अनिवार्य
सरकार ने अपने आदेश में रेस्टोरेंट्स के सामने स्टाफ और आगंतुकों के पूरी तरह से वैक्सीनेट होने की शर्त भी लगाई है। इसमें कहा गया है, "वायरस के प्रसार को रोकने के लिए समय को नियमित करने, कोविड संबंधी व्यवहार का ईमानदारी से पालन करने और सेवा प्रदाताओं के साथ-साथ आगंतुकों के पूरी तरह से वैक्सीनेट होने... जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं।"
स्थानीय प्रशासन को समय कम करने की इजाजत है, लेकिन बढ़ाने के लिए उन्हें विशेष अनुमति लेनी होगी।
जानकारी
त्योहारों के मौसम को देखते हुए दी गई पाबंदियों में छूट
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला सोमवार को लिया था। आदेश में कहा गया है कि त्योहारों के मौसम में दुकानों, रेस्टोरेंट्स और होटलों पर समय की पाबंदी के कारण भीड़ बढ़ सकती है, इसलिए ये फैसला लिया गया है।
अन्य आदेश
22 अक्टूबर से राज्य में खुलेंगे थिएटर और सिनेमा हॉल
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने बीते दिनों मनोरंजन पार्क, थिएटर और सिनेमा हॉल आदि को खोलने की अनुमति भी दी थी। राज्य में थिएटर और सिनेमा हॉल 22 अक्टूबर से खुलेंगे।
हालांकि गणेश पूजा पर पाबंदियों में किसी तरह की छूट नहीं दी गई थी और सख्त पाबंदियां लागू की गई थीं। भक्तों को केवल ऑनलाइन दर्शन की इजाजत दी गई थी।
अपने इस फैसले के बचाव में ठाकरे ने कहा था कि लोगों के जीवन ज्यादा महत्वपूर्ण है।
कोरोना का कहर
महाराष्ट्र में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
महाराष्ट्र देश का कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 65,93,182 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,39,816 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन राज्य में 1,485 लोगों को संक्रमित पाया गया और 27 मरीजों की मौत हुई।
दूसरी लहर के चरम के समय राज्य में अप्रैल-मई में लगभग 68,000 नए मामले सामने आ रहे थे और लगभग 1,000 लोगों की मौत हो रही थी।
राष्ट्रीय स्थिति
पूरे देश में बीते दिन मार्च के बाद सबसे कम नए मामले
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,058 नए मामले सामने आए और 164 मरीजों की मौत हुई। ये इस साल मार्च की शुरूआत के बाद से देश में एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,40,94,373 हो गई है। इनमें से 4,52,454 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,83,118 रह गई है।