कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाई गईं लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां
क्या है खबर?
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लगी लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियों को 1 जून सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में अभी कोरोना वायरस के फैलने के खतरे का बना हुआ है, इसलिए पाबंदियों को बढ़ाना जरूरी है।
आदेश के अनुसार, पाबंदियों के दौरान राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
आदेश
स्थानीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों को दी गई पाबंदियों का पालन कराने की जिम्मेदारी
मुख्य सचिव सीताराम कुंते द्वारा जारी किए गए इस आदेश में स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DMA) के अधिकारियों को ग्रामीणों बाजारों और मंडियों पर नजर रखने और कोविड से बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
अगर किसी इलाके में नियमों का पालन नहीं होता है तो DMA अपने स्तर पर इन्हें बंद करने का फैसला ले सकती है।
दूध इकट्ठा करने और इसके वितरण से संबंधित गतिविधियों को पाबंदियों से छू़ट दी गई है।
पाबंदियां
महाराष्ट्र में 13 अप्रैल से लागू हैं पाबंदियां
बता दें कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से कड़ी पाबंदियां लागू हैं। इनके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं और कार्यालय बंद हैं। रेस्टोरेंट्स आदि भी बंद हैं.
ट्रांसपोर्टेशन सुविधा को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। अंतरराज्यीय आवागमन पर भी रोक नहीं है, लेकिन RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।
इसी तरह निर्माण कार्य से जुड़े लोग साइट पर रहकर ही कार्य कर सकते हैं।
असर
पाबंदियों का असर, महाराष्ट्र में घटने लगे हैं मामले
इन पाबंदियों का असर भी हुआ है और पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र में मामले घटे हैं। एक समय लगभग 70,000 दैनिक मामले देखने वाले महाराष्ट्र में बुधवार को 46,781 नए मामले सामने आए और 816 लोगों की मौत हुई।
राज्य में अब तक कुल 52,26,710 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 78,007 मरीजों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और ये 5,46,129 पर आ गए हैं।
लॉकडाउन
इन राज्यों में भी लागू है लॉकडाउन
बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा अन्य कई राज्यों में भी कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए लॉकडाउन और कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं और इन्हें लगातार बढ़ाया जा रहा है।
इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं। राजधानी दिल्ली में भी 19 अप्रैल से लॉकडाउन है और इसे एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ा दिया है।
कोरोना का कहर
पूरे देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,62,727 नए मामले सामने आए और 4,120 मरीजों की मौत हुई। तीन दिन की गिरावट के बाद मामलों में मामूली उछाल देखा गया है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,37,03,665 हो गई है। इनमें से 2,58,317 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या भी दो दिन बाद बढ़कर 37,10,525 हो गई है।