कोविड फंड के लिए श्वेता बासु ने नीलाम की अपनी पेंटिग
देश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देख एक के बाद एक सितारे मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद ने भी अपने स्तर पर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने दुनियाभर के सबसे प्रतिभाशाली फिल्मकारों में से एक सत्यजीत रे की 100वीं जन्म शताब्दी पर अपनी एक पेंटिंग नीलाम की। श्वेता ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कोरोना मरीजों की मदद करना चाहती हैं श्वेता
श्वेता ने लिखा, 'कोविड फंड के लिए मैं अपनी बनाई यह पेटिंग नीलाम कर रही हूं। कृपया मेरे प्रयास को देखें। मैं घर पर बैठकर लोगों की मदद करने का और कोई रास्ता नहीं जानती, जबकि मैं वाकई मदद करना चाहती हूं।' श्वेता ने लिखा कि इस पेंटिंग की बोली 50,000 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने प्रण किया है कि वह ये धनराशि कोरोना के मरीजों या उनके परिवार को दान करेगी।
2 मई को ही तैयार की श्वेता ने पेंटिंग
श्वेता ने लिखा, 'सत्यजीत रे ने कहानियां लिखीं और आम आदमी के बारे में फिल्में बनाईं, मैं उनकी जन्म शताब्दी पर यह पहल कर रही हूं। यह नीलामी तीन दिन तक खुली रहेगी।' श्वेता ने लिखा है कि इस पेंटिंग का कॉपीराइट रिजर्व है। उन्होंने इसमें सत्यजीत रे की ऑस्कर ट्रॉफी और कैमरे के साथ उनके लिखे अमर किरदार भी दिखाए हैं। श्वेता ने इसे सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी 2 मई, 2021 के दिन ही तैयार किया है।
यहां देखिए श्वेता का पोस्ट
कई फिल्मों और धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं श्वेता
श्वेता बासु प्रसाद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मकड़ी' से की थी। इसमें शानदार अदाकारी के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया। 'इकबाल' और 'डरना जरूरी है' जैसी फिल्मों में भी उनके काम को सराहा गया। श्वेता ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया। बाल कलाकार के रूप में वह धारावाहिक 'कहानी घर-घर की' और 'करिश्मा का करिश्मा' में नजर आई थीं।
जानिए देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,68,147 नए मामले सामने आए और 3,417 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है। इनमें से 2,18,959 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 47,22,401 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 70,284 लोगों की मौत हुई है।