राहुल गांधी के खिलाफ बोलने के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर कार्रवाई करेगी महाराष्ट्र सरकार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर योगेश सोमान पर कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरूवार को सोमान के खिलाफ जल्द कार्रवाई किए जाने की बात कही। सोमान को उनके बयान के कारण इस हफ्ते की शुरूआत में जबरन छुट्टी पर भेजा जा चुका है। सोमान यूनिवर्सिटी के एकेडमी ऑफ थियेटर आर्ट्स के डायरेक्टर हैं। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
क्या कहा था सोमान ने?
पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी के 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं' वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए योगेश सोमान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा था,"आप (राहुल गांधी) वास्तव में सावरकर नहीं हो। सच तो यह है कि आप आप सच्चे गांधी भी नही हो। आपके पास कोई वैल्यू नही है। यह कहते हुए गांधी की पप्पूगिरी का विरोध करता हूं।"
राहुल ने क्यों दिया था सावरकर वाला बयान?
दरअसल, देशभर में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि 'मेक इन इंडिया' की जगह 'रेप इन इंडिया' हो रहा है। उनके इस बयान को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाते हुए राहुल से माफी मांगने की मांग की थी। इसी के जबाव में राहुल ने रामलीला मैदान की रैली में कहा कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है। सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी।
सोमान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे छात्र
राहुल पर सोमान की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI, लेफ्ट छात्र संगठन AISF और छात्र भारती के छात्रों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शना किया था। सोमान को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया।
देशमुख ने कहा- प्रोफेसर के खिलाफ होगी कार्रवाई
अब इस मामले पर बयान देते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, "प्रोफेसर ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एक प्रोफेसर का काम छात्रों को पढ़ाना है, ना कि ऐसे बयान देना। अभी के लिए उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है लेकिन जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने सोमान के खिलाफ जांच के लिए के एक कमेटी का गठन किया गया था।
शिवसेना ने भी किया था राहुल के बयान का विरोध
बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गठबंधन की सरकार है। शिवसेना सावरकर को बहुत मानती है और राहुल के सावरकर वाले बयान पर उसने भी आपत्ति जताई थी।