Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 70,589 नए मामले, एक महीने में सबसे कम

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 70,589 नए मामले, एक महीने में सबसे कम

Sep 29, 2020
09:28 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 70,589 नए मामले सामने आए और 776 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये 26 अगस्त के बाद आए सबसे कम मामले हैं। टेस्टों में कमी के कारण ये गिरावट आई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 61,45,291 हो गई है, वहीं 96,318 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,47,576 हो गई है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

रिकवरी रेट 83 प्रतिशत के पार

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 84,877 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 51,01,397 हो गई है और रिकवरी रेट 83.01 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,42,811 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 7.31 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 13,51,153 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 35,751 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 6,81,161 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 5,745 मरीजों की मौत हुई है। 5,86,397 मामलों और 9,383 मौतों के साथ तमिलनाडु और 5,82,458 मामलों और 8,641 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

ज्यादातर राज्यों में नए मामलों में गिरावट

नए मामलों की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में कम टेस्ट किए जाने के कारण नए मामलों में कमी देखने को मिली। सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 11,921 नए सामने सामने आए और 180 मरीजों ने दम तोड़ा, जो पिछले कई महीने में सबसे कम हैं। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 5,487 और तमिलनाडु में 5,589 नए मामले सामने आए। वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 6,892 नए मामले सामने आए।

डाटा

कम टेस्ट के कारण दिल्ली में सामने आए 31 अगस्त के बाद सबसे कम नए मामले

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,984 नए मामले सामने आए जो 31 अगस्त के बाद सबसे कम नए मामले हैं। इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,73,098 हो गई है, वहीं 5,272 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या 10 लाख पार

पूरी दुनिया की बात करें तो जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, वहीं अब तक 3.32 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 71.47 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.05 लाख लोगों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 47.45 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.42 लाख मरीजों की मौत हुई है।