Page Loader
लोकसभा चुनाव से पहले कैसे मिलेगा वोटर आईडी कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव से पहले कैसे मिलेगा वोटर आईडी कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया

Mar 23, 2019
07:15 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2019 में अब गिनती के दिन बचे हुए हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम आदमी भी चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं। चुनाव प्रचार करने से लेकर वोट डालने वाले वोटर तक सभी चुनाव को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। होने वाले लोकसभा चुनावों में हिस्सा लेने के लिए सभी योग्य नागरिकों के पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो जानें इसे पाने की प्रक्रिया।

योग्यता

वोटर आईडी कार्ड के लिए कौन है योग्य?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोटर आईडी कार्ड के लिए सभी भारतीय नागरिक, जिनकी उम्र 01 जनवरी को 18 वर्ष हो गई है, वो कानूनी रूप से वोट डालने के पत्र हैं। जो लोग वोट डालने के योग्य हैं वो वोटर आईडी कार्ड के लिए भी आवेदन करने के योग्य हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने वाला नागरिक आपराधिक आरोपों से मुक्त हो और वित्तीय दिवालियापन का सामना न कर रहा हो।

दस्तावेज़

वोटर आईडी कार्ड के लिए ज़रूरी होते हैं ये दस्तावेज़

अगर आप पाहली बार वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको निम्न दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी। 1) एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो। 2) कोई भी मान्य आयु प्रमाण, जैसे जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 5/8/10 की मार्कशीट, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड। 3) कोई भी वैद्य पता प्रमाण जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पानी का बिल, बिजली का बिल, मकान के किराए की रसीद आदि।

ऑनलाइन

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद नए मतदाता के पंजीकरण के लिए (विधानसभा क्षेत्र के स्थानांतरण के कारण) 'Form 6' लिंक पर क्लिक करें। अगले पृष्ठ पर ज़रूरी व्यक्तिगत जानकारी भरें और ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें। आख़िर में घोषणा पत्र की जाँच करें और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेटस

वोटर आईडी के आवेदन की स्टेटस ऐसे ट्रैक करें

वोटर आईडी कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी। अगर आप अपने आवेदन की स्टेटस ट्रैक करना चाहते हैं तो आपको NVSP पोर्टल पर जाना होगा, जहाँ से आप वोटर आईडी के आवेदन की स्टेटस को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। पोर्टल पर ट्रैक ऐप्लिकेशन स्टेटस लिंक पर क्लिक करें, वहाँ अपनी ट्रैकिंग आईडी दर्ज करें और ट्रैक स्टेटस बटन पर क्लिक करें। आपकी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगी।