योगी आदित्यनाथ का दावा: दलित थे बजरंग बली, बोले- रामभक्त दें भाजपा को वोट
क्या है खबर?
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जाति से बात अब बजरंग बली की जाति तक पहुंच गई है।
राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बजरंग बली के नाम पर वोट मांगते हुए कहा कि बजरंग बली दलित थे।
उन्होंने राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर हम सब का संकल्प बजरंगी संकल्प होना चाहिए।
भाषण
चौपाइयां सुनाकर योगी ने मांगे वोट
राजस्थान के एक भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजरंग बली हमारी भारतीय परंपरा में ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वयं वनवासी हैं। निर्वासी हैं। दलित हैं। वंचित हैं।
योगी ने अपने भाषण में कहा कि सभी भारतीय समुदाय को जोड़ने का कार्य बजरंग बली करते हैं। इसलिए बजरंग बली का संकल्प होना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में चौपाइयों का इस्तेमाल करते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
निशाना
रावण से की कांग्रेस की तुलना
योगी आदित्यनाथ अपने बयान में बजरंग बली की जाति बताने तक ही नहीं रुके।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी की तुलना रावण से कर डाली। उन्होंने गौतस्करी के मामले पर बोलते हुए कहा कि चुुनाव में राम भक्त भाजपा को और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें।
उन्होंने कहा कि भाजपा औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा कर सकती है इसलिए देश में राम राज्य लाने के लिए भाजपा उम्मीदवार को जिताएं।
पुराने बयान
बजरंग बली का नाम लेकर पहले भी साध चुके हैं निशाना
यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषणों में बजरंग बली का नाम लेकर विरोधियों पर निशाना साधा है।
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ के एक वायरल वीडियो को लेकर बयान दिया था कि तुम्हें अली मुबारक, हमारे साथ बजरंग बली है।
बता दें कि इस वीडियो में कमलनाथ कथित तौर कह रहे थे कि अगर चुनावों में मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े, तो कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
जानकारी
लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है भाजपा
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा जिसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। भाजपा के सामने जहां लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की चुनौती है वहीं कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है।