विंग कमांडर अभिनंदन की हिरासत के बाद एक-दूसरे पर मिसाइल दागने को तैयार थे भारत-पाकिस्तान
क्या है खबर?
विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान 27 फरवरी को एक-दूसरे पर मिसाइल छोड़ने तक को तैयार हो गए थे।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारत की खुफिया एजेंसी RAW के प्रमुख अनिल धमसाना ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ को बताया था कि अगर विंग कमांडर को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया गया तो भारत कार्रवाई करेगा।
इसके लिए भारत ने राजस्थान में मिसाइलें तैनात कर दी थी।
कार्रवाई
धमसाना और डोभाल थे दूसरे देशों के संपर्क में
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि धमसाना ने ISI चीफ से विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की बात की थी।
साथ ही दोनों ने राजस्थान में तैनात मिसाइल की तैनाती को लेकर भी बात की थी।
उनके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन बोल्टन और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियों को जानकारी दी कि अगर अभिनंदन को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया जाता है को भारत कड़ी कार्रवाई करेगा।
अभिनंदन वर्तमान
अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तानी लड़ाकू विमान
विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की कोशिश में नियंत्रण रेखा से पार चले गए थे।
उन्होंने पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 जेट को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनके मिग-21 बाइसन को भी नुकसान पहुंचा था।
उन्हें पैराशूट की मदद से पाकिस्तान में उतरना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
लगभग 60 घंटे हिरासत में रखने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया।
जानकारी
वार्ताकारों के जरिए पाकिस्तान तक पहुंचाया संदेश
धमसाना और डोभाल ने सऊदी अरब और UAE स्थित वार्ताकारों से अपना संदेश पाकिस्तान की इमरान खान सरकार तक पहुंचाने के लिए बातचीत की थी। दोनों ने कहा कि पाकिस्तान को अभिनंदन को बिना किसी शर्त रिहा करना होगा।
खौफ
पाकिस्तान को था भारत की मिसाइलों का खौफ
इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी थी कि पुलवामा हमले के बाद भारत औऱ पाकिस्तान दोनों एक-दूसरे पर मिसाइल दागने को तैयार थे, लेकिन बाकी देशों के दखल के बाद यह मामला शांत हुआ।
पाकिस्तानी सेना ने कयास लगाए थे कि भारत 27 फरवरी की रातो को पाकिस्तान में नौ मिसाइलें दाग सकता है।
इसका जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने भारत के 13 ठिकानों को निशाना बनाने के लिए मिसाइलें तैनात की थी।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी हरी झंडी
रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) के एक सदस्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने विंग कमांडर को कोई भी नुकसान पहुंचाए जाने की सूरत में सभी कदम उठाए जाने को मंजूरी दी थी। भारत ने इसके लिए मिसाइलें तैनात कर ली थी।
भरोसा
भारत की तैयारियां देखकर पाकिस्तान ने दिया भरोसा
भारतीय राजनयिकों, CCS सदस्य और खुफिया अधिकारी ने मिसाइलों की तैनाती के अलावा भारतीय सेना को रेड अलर्ट पर रखा गया था।
इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को सूचित किया कि विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर दिया जाएगा और इस संबंध में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान संसद में घोषणा करेंगे।
इसके अलावा पाकिस्तान ने यह भी भरोसा दिया कि वह जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करेगा।