मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? अधिकारी ने बताई वजह
आज (27 अक्टूबर) को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमें स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और परिजनों को सूचना दी गई है। अब हादसे की प्रारंभिक वजह भी सामने आई है।
सबसे पहले जानिए क्या हुआ था?
हादसा बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रात करीब 2:45 बजे हुआ। यहां ट्रेन संख्या 22921 को प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था, जो बांद्रा से गोरखपुर जाती है। 22 डिब्बों वाली इस ट्रेन को सुबह 5:10 बजे रवाना होना था। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे आ ही रही थी कि यात्री सीट रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
ट्रेन में सभी बोगियां सामान्य श्रेणी की थी
बता दें कि इस ट्रेन में सभी डिब्बे सामान्य श्रेणी के हैं। इस वजह से इसका किराया भी कम है और जिन लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिला, वे भी इस ट्रेन से जाने की कोशिश करने लगे। दूसरी ओर, दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए वैसे ही ट्रेनों में भीड़ ज्यादा है। ज्यादा भीड़ और अनारक्षित डिब्बों में सीट रोकने की जद्दोजहद के चलते कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और वे गिर गए।
एक दिन पहले आने वाली विशेष ट्रेन हो गई थी रद्द
ठाणे मध्य रेलवे के उपायुक्त मनोज नाना पाटिल ने कहा, "ये ट्रेन एक साप्ताहिक ट्रेन है, जो हर रविवार को चलती है। अनारक्षित और सस्ती होने के कारण इसमें बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। दिवाली के त्यौहार के कारण भीड़ असामान्य रूप से अधिक थी। इसके अलावा कल चलने वाली विशेष ट्रेन नहीं आई थी, जिसके चलते और भी अधिक यात्री इकट्ठा हो गए थे। हमारी टीम मौजूद थी, लेकिन लोग अचानक सीटों के लिए दौड़ पड़े।"
अब कैसी है घायलों की हालत?
मेडिकल टीम के अनुसार, सभी घायलों की हालत अब स्थिर है। घायलों में से 5 को भर्ती कराया गया है, जबकि 3 ने डॉक्टरों की सलाह के बाद छुट्टी ले ली है। 2 मरीजों को आगे की देखभाल के लिए KEM अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। घायलों की पहचान शब्बीर, समीर शेख, मोहम्मद शरीफ शेख, परमेश्वर सुखदर गुप्ता, रवींद्र हरिहर चुमा, रवींद्र प्रसाद प्रजापति, संजय तिलकराम कांगे, नूर मोहम्मद शेख और दिव्यांशु यादव के तौर पर हुई है।
राहुल गांधी बोले- ये ढहते बुनियादी ढांचे का उदाहरण
घटना पर राहुल गांधी ने कहा, 'बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़ भारत के ढहते बुनियादी ढांचे की कड़ी में सबसे ताजा उदाहरण है। आज देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है जो गरीबों की स्थानीय जरूरतों का भी ध्यान रखें, जो व्यापार को सरल, यात्रा को सुगम और लोगों को सुरक्षित रखे। भारत सक्षम है, समर्थ है - हमें बस जरूरत है प्रभावी और पारदर्शी सिस्टम की जिसका लक्ष्य जनसेवा हो।'