दिल्ली: सरिता विहार के पास शान-ए-पंजाब-ताज एक्सप्रेस के 4 कोच में लगी भीषण आग
दिल्ली के सरिता विहार पुलिस थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां शान-ए-पंजाब ताज एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। घटना से संबंधित सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कोच भीषण आग की चपेट में घिरा दिख रहा है। आग लगने के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। ट्रेन में यात्रियों को लेकर भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह ट्रेन अमृतसर से दिल्ली आती है।
शान-ए-पंजाब ट्रेन में लगी आग
4 कोच में लगी आग
प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि ट्रेन के 4 कोच में आग लगी है। हादसे के समय ट्रेन सरिता विहार पुलिस थाने के पास ही पटरियों पर खड़ी थी। वीडियो में आग की लपटों से घिरी ट्रेन के पास लोग खड़े नजर आ रहे हैं। पुलिस ने हादसे की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। बता दें, 2022 में जालंधर सिटी स्टेशन पर ब्रेक के दौरान ताज एक्सप्रेस में आग लगी थी।