
मुंबई: बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भीड़ के कारण मची भगदड़, 9 लोग हुए घायल
क्या है खबर?
मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह भारी भीड़ के बीच अचानक मची भगदड़ में कम से कम 9 यात्री घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची स्थानीय और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने स्थिति पर काबू पाया और घायलों को नजदीकी भाभा अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। भीड़ को देखते हुए अब स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर RPF जवानों को तैनात किया गया है।
घटना
स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, दिवाली पर घर जाने को लेकर स्टेशन पर भारी भीड़ हो रही है। तड़के 05:56 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने से पहले अचानक भगदड़ मच गई।
इसमें शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक प्रजापति (29), संजय कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) घायल हो गए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Mumbai, Maharashtra: Due rush on platform number 1 of Bandra Terminus, 9 people have been injured in a stampede. Police took the injured passengers to a hospital pic.twitter.com/xPjFzGZaxE
— IANS (@ians_india) October 27, 2024
परिणाम
कई यात्रियों के हुआ फ्रैक्चर
BMC के अनुसार, बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन साढ़े 3 बजे स्टेशन पर पहुंची थी। उस दौरान जनरल बोगी में चढ़ने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई। इसमें 9 लोग भीड़ के पैरों के नीचे आ गए।
BMC के अनुसार, कुछ घायलों के फ्रैक्चर हुए हैं और उनके परिजनों को सूचना कर दी गई है। इसी तरह आगे इस तरह की स्थिति से बचने के लिए सभी प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।