कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकट के नाम पर ठगी कर रहे साइबर जालसाज, आप ऐसे रहें सुरक्षित
मुंबई में होने वाले आगामी कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर उत्साह टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों में शिखर पर पहुंच गया। यह कॉन्सर्ट 2025 की शुरुआत में होने वाला है। प्रशंसकों ने टिकट पाने के लिए होड़ मचा दी है, जिसका फायदा साइबर अपराधी भी उठा रहे हैं। ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो ने हाल ही में ऐसे कई नकली प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकायत की है, जो कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का जाली टिकट बेच रहे हैं।
इस तरह ठगी कर रहे जालसाज
साइबर जालसाज कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट के नाम पर ठगी करने के लिए लोगों के उत्साह का फायदा उठा रहे हैं। नकली वेबसाइट लोगों को कम संख्या में, लेकिन कम कीमत पर भी टिकट की उपलब्धता दिखा रहे हैं, जिससे लोग बिना सोचे समझे जालसाज के झांसे में फंस जा रहे हैं। नकली वेबसाइट लोगों को असली जैसा दिखने वाला टिकट भी दे रहे हैं, लेकिन असल में वो नकली है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
ऐसे ठगी से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने का टिकट हमेशा किसी विश्वसनीय और लोकप्रिय टिकटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ही करें। अगर प्लेटफॉर्म पर टिकट की कीमत सामान्य से अधिक या कम लगे तो तत्काल अन्य जगहों से कीमत जानने का प्रयास करें। यह जानकारी आप इवेंट से संबंधित किसी व्यक्ति के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।