
दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रही मालगाड़ी के कोच में लगी आग, सामान जलकर खाक
क्या है खबर?
दिल्ली से बिहार जा रही एक मालगाड़ी में सोमवार तड़के आग लग गई। घटना के समय मालगाड़ी उत्तर प्रदेश के सीतापुर में थी।
मालगाड़ी के एक कोच में आग लगी थी, जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया। कोच में लगी आग को बुझाने में काफी समय लगा। मालगाड़ी में खिलौने समेत अन्य सामान था।
आग लगने के बाद मालगाड़ी से कोच के प्रभावित हिस्से को अलग कर दिया गया था। घटना की जांच चल रही है।
ट्विटर पोस्ट
मालगाड़ी के कोच में लगी आग
#WATCH | Sitapur, Uttar Pradesh: Fire broke out in the bogie of a goods train travelling from Kishanganj to Assam, early morning today. Fire tenders were present at the spot. Police officials including RPF reached the spot. Details awaited. pic.twitter.com/mCfgM8kOJG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2024
हादसा
पश्चिम बंगाल में हुई है बड़ी ट्रेन दुर्घटना
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी टकरा गई।
हादसे की चपेट में आने से 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे में ट्रेन की 3 बोगी एक-दूसरे पर चढ़ गई।
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। इसकी जांच की जा रही है।