Page Loader
दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रही मालगाड़ी के कोच में लगी आग, सामान जलकर खाक
दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रही मालगाड़ी में आग लगी (फाइल तस्वीर: एक्स/@kanpurdehatfire)

दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रही मालगाड़ी के कोच में लगी आग, सामान जलकर खाक

लेखन गजेंद्र
Jun 17, 2024
12:23 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से बिहार जा रही एक मालगाड़ी में सोमवार तड़के आग लग गई। घटना के समय मालगाड़ी उत्तर प्रदेश के सीतापुर में थी। मालगाड़ी के एक कोच में आग लगी थी, जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया। कोच में लगी आग को बुझाने में काफी समय लगा। मालगाड़ी में खिलौने समेत अन्य सामान था। आग लगने के बाद मालगाड़ी से कोच के प्रभावित हिस्से को अलग कर दिया गया था। घटना की जांच चल रही है।

ट्विटर पोस्ट

मालगाड़ी के कोच में लगी आग

हादसा

पश्चिम बंगाल में हुई है बड़ी ट्रेन दुर्घटना

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी टकरा गई। हादसे की चपेट में आने से 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे में ट्रेन की 3 बोगी एक-दूसरे पर चढ़ गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। इसकी जांच की जा रही है।