महाराष्ट्र: रेलवे ने 7 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, जानिए कारण
मध्य रेलवे ने रविवार तड़के मुंबई के बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के त्योहार पर स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र के 7 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध अभी 8 नवंबर तक जारी रहेगा, लेकिन यात्री भार को देखते हुए इसके आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इन स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट
मध्य रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ को प्रबंधित करने और यात्रियों के सुलभ आवागमन के लिए यह कदम उठाया गया है। बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध दिवाली और छठ पूजा के दौरान 8 नवंबर तक प्रभावी रहेगा।
बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पर मची भगदड़
बता दें कि सुबह बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म एक पर भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी घटना को देखते हुए ही रेलवे ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।