
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 9 की मौत
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल से बड़ी रेल दुर्घटना की खबर आई है। सियालदाह से अगरतला जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी में एक मालगाड़ी से टकरा गई।
हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हुई है। इससे अधिक मौत की संभावना जताई जा रही है। करीब 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और वे इंजन के ऊपर चढ़ गईं।
रेलवे प्रशासन के अलावा स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
रेल हादसा
60 से अधिक लोग घायल हुए
दार्जिलिंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि अभी तक 25 से 30 लोगों के घायल होने की सूचना है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी ने पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी है। कंचनजंगा एक्सप्रेस घटना के समय दार्जिलिंग में रंगापानी और निज बाड़ी स्टेशन के बीच खड़ी हुई थी।
हादसों के कारणों की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का वीडियो
#WATCH पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी। कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/o3XMA4POQE
हादसा
मालगाड़ी का इंजन और कंचनजंगा की बोगी चिपकी
आशुतोष रॉय ने बताया कि मालगाड़ी का इंजन और कंचनजंगा की बोगी हादसे में चिपक गए हैं। उनको अलग करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घायलों को ट्रेन से निकाल लिया गया है और पास के शिविर में रखा गया है। यात्रियों का सामान भी ट्रेन से निकाला जा रहा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा कि डॉक्टरों की टीम मौके पर रवाना है।
जांच
कैसे हुआ हादसा?
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जय वर्मा ने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल की अनदेखी की है, जिससे मालगाड़ी कंजनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में गार्ड का डिब्बा, जनरल डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कंचनजंगा ट्रेन के आखिर में 2 पार्सल और एक अन्य कोच था, जिसमें कोई यात्री नहीं ता।
हादसे वाले रूट पर कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेल रूट की बहाली का काम चल रहा है।
घोषणा
मुआवजे की घोषणा
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और हल्की चोट वालों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
हादसे की सूचना के बाद रेल मंत्री वैष्णव घटनास्थल रवाना हो गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
ट्वीट
रेल मंत्री ने जताया दुख
रेल मंत्री वैष्णव ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।'
सियालदाह में सहायता के लिए व्यवस्था की गई है। भारी बारिश के बीच राहत कार्य जारी है और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।