
भारत के मुकाबले कितनी ताकतवर है पाकिस्तान की वायुसेना? तुलना से समझें मौजूदा स्थिति
क्या है खबर?
भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया।
इसमें भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। इसमें 80 से अधिक आतंकियों की भी मौत हो गई।
इसके बाद पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। ऐसे में उसके द्वारा हवाई हमला किए जाने की आशंका बढ़ गई है।
ऐसे में दोनों देशों की वायुसेना की तुलनात्मक स्थिति जानते हैं।
रैंकिंग
वैश्विक वायु शक्ति रैंकिंग में क्या है दोनों देशों की स्थिति?
वर्ल्ड डायरेक्ट्री ऑफ मॉर्डन मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) की ओर से जारी वैश्विक वायु शक्ति रैंकिंग में भारत को छठा और पाकिस्तान को 18वां स्थान मिला है।
WDMMA दुनियाभर में आधुनिक सैन्य विमानों और हवाई शक्ति वाले देशों को मूल्यांकन कर यह रैंकिंग जारी करता है।
वर्तमान में उसने 103 देशों की 129 वायु सेनाओं का मूल्यांकन किया है। इसमें अमेरिकी वायु सेना को शीर्ष स्थान दिया गया है। इस रैंकिंग में भारत, पाकिस्तान से काफी आगे है।
सैन्य विमान
सैन्य विमानों की संख्या में भी पाकिस्तान पर भारी है भारत
ग्लोबल फायरपावर 2025 के अनुसार, सैन्य विमानों के मामले में अमेरिका पूरी दुनिया में सबसे मजबूत और पहले पायदान पर हैं, जिसके पास 13,043 विमान है।
इस सूची में रूस (4,292) दूसरे, चीन (3,309) तीसरे, भारत (2,229) चौथे, दक्षिण कोरिया (1,592) 5वें, जापान (1,443) छठे, पाकिस्तान (1,399) 7वें, मिस्र (1,093) 8वें, तुर्की (1,083) 9वें और फ्रांस (976) 10वें पायदान पर हैं।
इस हिसाब से भारतीय वायुसेना काफी मजबूत है और युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान को धूल चटा सकती है।
वायुसैनिक
भारत से आधी है पाकिस्तान के वायुसैनिकों की संख्या
विश्व जनसंख्या समीक्षा के साथ 2025 में दुनिया की सबसे बड़ी वायु सेनाओं के आंकड़े संख्या और पदों में मामूली अंतर के साथ कुछ हद तक समान हैं।
इस सूची में भारतीय वायुसेना चौथे और पाकिस्तान 7वें नंबर पर है। भारत के पास वर्तमान में कुल 1.35 लाख सक्रिय वायुसैनिक हैं, जबकि पाकिस्तान में इसकी संख्या 70,000 ही हैं।
वायुसैनिकों के मामले में भी भारत काफी मजबूत नजर आ रहा है और पाकिस्तान की चुनौती को ध्वस्त कर सकता है।
विमान
पाकिस्तान के पास माैजूद हैं 412 लड़ाकू विमान
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 450 लड़ाकू विमान हैं।
इनमें 36 चीनी चेंगदू J-10CE जोरदार ड्रैगन मल्टीरोल जेट, चीन द्वारा डिजाइन 156 पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (PAC) JF-17 थंडर मल्टीरोल, 75 लॉकहीड मार्टिन (पहले जनरल डायनेमिक्स) F-16 फाइटिंग फाल्कन मल्टीरोल फाइटर, 31 F-16AM ब्लॉक 15 MLU, 23 F-16BM ब्लॉक 15 MLU, 15 ब्लॉक 15 ADF, 12 F-16C ब्लॉक 52+ और 6 F-16D ब्लॉक 52+ हैं।
हालांकि, ब्लॉक 52+ भारत के मिराज-2000 अपग्रेड के मानक से कमजोर ही हैं।
जानकारी
पाकिस्तान के पास हैं 58 पुराने डसॉल्ट मिराज III मल्टीरोल विमान
पाकिस्तान के पास 58 पुराने डसॉल्ट मिराज III मल्टीरोल विमान भी हैं, जो 1968 के विंटेज (मिग-21 बाइसन से तीन दशक पुराने) हैं। पाकिस्तानी सरकार अब उन्हें चीनी लड़ाकू विमानों से बदलने का काम कर रही है।
भारत
भारत के पास हैं कुल 513 लड़ाकू विमान
भारतीय वायुसेना के पास कुल 513 लड़ाकू विमान हैं। इनमें 36 डसॉल्ट राफेल, 40 तेजस Mk1, 260 सुखोई-30 MKI, 60 अपग्रेडेड मिग-29, 47 अपग्रेडेड मिराज-2000, 115 जगुआर स्ट्राइक विमान हैं, जिनमें समुद्री भूमिका वाले भी शामिल हैं।
इसी तरह 40 मिग 21 बाइसन भी हैं। संख्या के हिसाब से भारत को पाकिस्तान पर स्पष्ट रूप से बढ़त हासिल है।
वर्तमान में पाकिस्तान के पास 18 स्क्वाड्रन हैं, जबकि भारत के पास यह संख्या 31 लड़ाकू स्क्वाड्रन की है।
अन्य
हमलावर विमानों में क्या है स्थिति?
भारतीय वायुसेना के पास 130 अटैक विमान हैं, पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 99 है। ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत के पास 270 और पाकिस्तान के पास 64 हैं।
भारत के पास 74 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं, जबकि पाकिस्तान के 27 ही हैं। भारत के पास 6 एरियल टैंकर एयरक्राफ्ट हैं, वहीं पाकिस्तान के पास 4 हैं।
ट्रेनर एयरक्राफ्टों की संख्या भारत के पास 351 और पाकिस्तान के पास 565 है। भारत के पास 899 तो पाकिस्तान के पास 399 हेलीकॉप्टर हैं।
मिसाइल
मिसाइल के मामले में क्या है दोनों सेनाओं की स्थिति?
पाकिस्तान के पास लगभग 500 AIM-120C-5 AMRAAM मिसाइलें हैं, जिनकी मारक क्षमता 100 किलोमीटर है। PL-12 की मारक क्षमता 70-100 किलोमीटर है।
इसी तरह J-10s और JF-17 Block III पर चीन निर्मित PL-15E मिसाइलों की मारक क्षमता 145 किलोमीटर है।
भारतीय वायुसेना के पास एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलों (ALCM) का पर्याप्त भंडार है। ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज 450-800 किलोमीटर है और KH-35 ALCM की रेंज 260 किलोमीटर है। युद्ध की स्थिति में ये दोनों दुश्मन पर भारी पड़ सकती हैं।
जानकारी
यह भी है भारतीय वायुसेना की ताकत
भारत के पास स्पाइस 2000 ग्लाइडेड बम भी हैं, जिनमें 450/900 किलोग्राम वारहेड और 3 मीटर से कम की CEP के लिए ऐड-ऑन किट है। आमतौर पर, इसकी रेंज लगभग 60 किलोमीटर होती है। यह पाकिस्तान पर भारत को बढ़त देती है।
क्षेत्र
हवाई क्षेत्र और वायु रक्षा
भारतीय वायुसेना को हवाई अड्डों की संख्या के मामले में स्पष्ट बढ़त है, जिसमें बड़ी संख्या में दोहरे उपयोग वाले हवाई अड्डे शामिल हैं।
पाकिस्तान वायुसेना के पास 19 उड़ान स्टेशन हैं, जिनमें से लगभग 15 ही सक्रिय हैं।
भारत के पास S-400, बराक MR-SAM, आकाश, स्पाइडर, S-125, OSA-8 और इग्ला ग्राउंड-बेस्ड एयर डिफेंस (AD) सिस्टम का बड़ा भंडार है।
पाकिस्तान के पास स्पाडा-2000, क्रोटेल, HQ-9 और HQ-16, अंजा MK-II, RBS 70 AD सिस्टम बहुत कम हैं।