
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ का दावा- भारत LoC पर किसी भी जगह कर सकता है हमला
क्या है खबर?
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में उच्च स्तरीय उबाल आ गया है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है।
इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार रात को बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा है कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी जगह और किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है। हालांकि, उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की भी बात कही है।
बयान
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने क्या दिया बयान?
इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, "ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा पर किसी भी बिंदु पर हमला कर सकता है। ऐसे में पाकिस्तानी सेना भी पूरी तरह से तैयार है और नई दिल्ली को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के कब्जे वाले कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की भी मांग की है।
बयान
पाकिस्तानी राजनेता लगातार जारी कर रहे हैं बयान
भारत के कड़ी जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाने के बाद पाकिस्तान का राजनीतिक नेतृत्व लगातार चेतावनी जारी कर रहा है।
पिछले सप्ताह सूचना मंत्री अत्ता तरार ने कहा था कि भारत द्वारा संभावित हमले की आशंका के चलते 24-36 घंटे महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, समय निकलने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देने की बात कही है।
वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने किया है निर्णायक कार्रवाई का वादा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची होगी।
इसी तरह उन्होंने देश के शीर्ष रक्षा अधिकारियों को हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता भी दी है। इसके बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
तनाव
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 4 आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हमले में पाकिस्तान की भूमिका सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव उच्च स्तर पर पहुंच गया है। हमले के बाद से ही नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी तनाव बढ़ गया है।
पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।