
UNSC की बंद कमरे में हुई बैठक बेनतीजा, पाकिस्तान ने कश्मीर और सिंधु का मुद्दा उठाया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए पाकिस्तान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाई गई थी।
बैठक का इस्तेमाल पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ झूठ फैलाने और कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए किया। हालांकि, बंद कमरे में हुई बैठक बेनतीजा निकली।
बैठक से कोई महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया सामने नहीं आई और न ही कोई आधिकारिक नतीजा निकला।
चर्चा
बंद कमरे में हुई चर्चा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर चिंता जताए जाने के कुछ घंटे बाद यह बैठक हुई थी, जिसे 15 देशों वाली UNSC में अस्थायी सदस्य पाकिस्तान के अनुरोध पर बुलाया गया था
पाकिस्तान ने "बंद कमरे में विचार-विमर्श" का अनुरोध किया था। अनुरोध को मानते हुए बैठक परिषद कक्ष में पड़ी घोड़े के नाल के आकार की मेज पर नहीं बल्कि उसके बगल के परामर्श कक्ष में हुई।
बयान
पाकिस्तान ने पहलगाम हमले से ध्यान हटाने की कोशिश की
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने UNSC में पहलगाम आतंकी हमले से ध्यान हटाने की कोशिश की, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।
अहमद ने बैठक का दुरुपयोग कर कश्मीर का मुद्दा उठाया और भारत के खिलाफ झूठ कहा। उन्होंने भारत पर सैन्य जमावड़ा लगाने और भड़काऊ बयान देने मे आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए "पूरी तरह तैयार" है।
बयान
सिंधु जल संधि पर क्या बोला पाकिस्तान?
पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश की संलिप्तता को खारिज कर दिया।
उसने भारत पर अपनी राजनीतिक और रणनीतिक हितों की पूर्ति के आरोप लगाया।
अहमद ने सिंधु जल संधि के निलंबन के भारतीय फैसले को "आक्रामकतापूर्ण कार्रवाई" बताया।
बता दें, सोमवार को गुटेरेस ने UNSC बैठक कक्ष से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहलगाम हमले की निंदा की थी और इसे अस्वीकार्य बताते हुए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने को कहा था।
तैयारी
बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई सदस्य देशों से की थी बात
खबरों के मुताबिक, बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UNSC के सभी सदस्य देशों बात की थी। हालांकि, इसमें पाकिस्तान और चीन शामिल नहीं था।
बातचीत में जयशंकर ने आतंकवादी हमले के अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाए जाने पर जोर दिया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल के बाद से तनाव चरम पर है।
ट्विटर पोस्ट
UNSC में पाकिस्तान की बात
#BREAKING : Pakistan’s Permanent Representative at UN Asim Iftikhar Ahmad exercising same old script of Pakistan at UNSC
— Siddhant Mishra (@siddhantvm) May 5, 2025
PAKISTAN AGAIN MISUSES UNSC PLATFORM TO SPREAD LIES AGAINST INDIA
BRING KASHMIR ISSUE CENTRE STAGE TO DILUTE THE NARRATIVE OF PAHALGAM TERROR ATTACK… pic.twitter.com/NNJ4YvuO6G