LOADING...
उत्तराखंड: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, चले लात-घूंसे
उत्तराखंड में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने हाथापाई (फाइल तस्वीर: ट्विटर/@pushkardhami)

उत्तराखंड: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, चले लात-घूंसे

लेखन गजेंद्र
Jun 27, 2023
07:04 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित भाजपा के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं ने लात-घूंसे चलाए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं और एक महिला उसको बचाती हुई नजर आ रही है। वीडियो में धामी कुछ लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन सर्वे चौक स्थित सभागार में किया गया था।

मारपीट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हुए थे बैठक में शामिल

बता दें कि भाजपा की ओर से 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधित करते हैं। उत्तराखंड में इसका आयोजन सर्वे चौक स्थित सभागार में किया गया था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं में किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया, जो मारपीट में बदल गया।

ट्विटर पोस्ट

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभागार में की मारपीट