उत्तराखंड: मुस्लिम बद्रीनाथ की जगह जोशीमठ में अदा करेंगे बकरीद की नमाज, पुलिस का सुझाव माना
क्या है खबर?
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को जोशीमठ में जाकर बकरीद की नमाज अदा करने का सुझाव दिया।
पुलिस ने बद्रीनाथ थाने में आयोजित बैठक में यह सुझाव दिया, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सहमति जताई है।
यह निर्णय 2 साल पहले नमाज को लेकर हुए विवाद को देखते हुए लिया गया। बैठक में पंडा पुरोहित समाज और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
फैसला
बद्रीनाथ से 40 किलोमीटर दूर जाकर अदा करेंगे नमाज
जानकारी के मुताबिक, इस समय बद्रीनाथ में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के मिस्त्री और मजदूर कार्यरत हैं। उनको अब बद्रीनाथ से 40 किलोमीटर दूर जोशीमठ में नमाज अदा करनी होगी।
बता दें कि 2 साल पहले बद्रीनाथ में निर्माण कार्य में लगे मुस्लिम समुदाय के मजदूरों की ओर से चोरी-छिपे बकरीद की नमाज अदा करने का प्रयास किया गया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था और मामला दर्ज किया गया था।