
दिवाली पर अवैध पटाखे चलाने वालों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, 210 गिरफ्तार, 371 मामले दर्ज
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने दिवाली की रात अवैध तरीके से पटाखे रखने और फोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 210 लोगों को गिरफ्तार किया और 371 मामले दर्ज किए हैं।
इनमें से 56 मामले अवैध तरीके से पटाखे रखने और बेचने से जुड़े हैं। इन मामलों में 44 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
बाकी 325 मामले अवैध पटाखे फोड़ने और तय समयसीमा के बाद पटाखे फोड़ने से जुड़े हैं। इन मामलों में 166 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
कार्रवाई
द्वारका में सबसे ज्यादा मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस को दिवाली की रात को विभिन्न नियमों के उल्लंघन के संबंध में 940 शिकायतें मिली थीं। इन पर सबसे ज्यादा मामले द्वारका जिले में दर्ज किए गए।'
द्वारका में 75, उत्तर-पूर्व में 54, शाहदरा में 34, रोहिणी में 23, उत्तर-पश्चिम में 22, दक्षिण में 22, पश्चिम में 12, दक्षिण-पूर्व में 18, मध्य में 17, उत्तर में 15, बाहरी दिल्ली में 13 और दक्षिण-पश्चिमी जिले में चार मामले दर्ज किए गए।
कार्रवाई
दिवाली की रात जब्त किए गए 3,500 किलोग्राम अवैध पटाखे
द क्विंट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 210 लगों में 44 को विस्फोटक अधिनियम और 166 को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
वहीं कुल दर्ज किए 371 में से 315 मामले धारा 188 और 56 विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हुए हैं।
इस कार्रवाई के अलावा पुलिस ने छापेमारी में 3,500 किलोग्राम अवैध पटाखे भी जब्त किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 1,321 किलोग्राम अवैध पटाखे उत्तर-पूर्व जिले से बरामद किए गए।
प्रदूषण
गंभीर स्तर तक पहुंच गया था वायु प्रदूषण
दिवाली से अगली सुबह दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर तक पहुंच गया था। लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही थीं।
हालांकि, सरकार का कहना है कि इस बार दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर पिछले पांच सालों के मुकाबले कम था।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दीपावली की रात राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले पांच वर्षों में ''सबसे कम'' था क्योंकि अपेक्षाकृत कम पटाखे चलाए गए।