आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए यह बात कही। राष्ट्रपति अभिभाषण के जरिए केंद्र सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा बता रही थीं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का भी चल रहा है काम- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पहले से चल रही है, लेकिन सरकार इस क्षेत्र में एक और निर्णय लेने जा रही है, जिसके तहत अब 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को भी योजना के तहत कवर किया जाएगा और मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि देश में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जिससे लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी।
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका लक्ष्य 12 करोड़ निम्न आय वाले परिवारों को द्वितीयक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। योजना के तहत अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों (SHA) को योजना के तहत अस्पताल पैनलीकरण और प्रबंधन (HEM) दिशानिर्देश से अस्पतालों को पैनलबद्ध करने की जिम्मेदारी मिली है।