'आयुष्मान भारत' योजना में बदलाव, अब पांच लाख रुपये से ज्यादा का करा सकेंगे इलाज
क्या है खबर?
देश में गरीबों के इलाज के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के तहत चलाई जा रही 'आयुष्मान भारत' योजना में अब सरकार ने बड़ा बदलाव किया है।
इस योजना में अब तक गरीबों को पांच लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब सरकार ने लोगों की मांग को देखते हुए पांच लाख रुपये से अधिक के इलाज कराने की अनुमति जारी कर दी है।
जानकारी
क्या है 'आयुष्मान भारत' योजना?
स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत साल 2018 में की थी।
इस योजना के तहत एक कार्ड बनता है जिसे आयुष्मान कार्ड कहा जाता है।
इस कार्ड की मदद से एक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
वहीं सरकार ने इस स्कीम में बदलाव किया है कि अब पांच लाख रुपये से ज्यादा का इलाज कराना संभव है, बशर्ते आगे की रकम लाभार्थी देगा।
जानकारी
अब सशर्त कर करा सकेंगे पांच लाख रुपये से ज्यादा का इलाज
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, NHA ने गवर्निंग बोर्ड को जानकारी दी है कि अब लाभार्थी बची हुई रकम के साथ आगे का इलाज करा सकता है। बशर्ते लाभार्थी इलाज में लगने वाली रकम का भुगतान स्वयं करने को तैयार हो।
इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनके वॉलेट की रकम खत्म हो रही है और उनके पास भुगतान का पैसा है तो वह पूरे कवर का लाभ उठा सकता है।
उदाहरण
कैसे करा सकेंगे पांच लाख रुपये से अधिक का इलाज?
सरकार की तरफ से इस योजना में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, अगर चार लाख रुपये का इलाज आपने करा लिया है तो अब एक लाख रुपये का भी उपयोग कर सकते हैं।
मतलब, दूसरे इलाज के लिए आप बचे हुए एक लाख का उपयोग कर सकते हैं।
वहीं अगर इलाज की लागत पांच लाख से अधिक है, तो आप खुद के पैसों के साथ पांच लाख रुपये का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि इलाज की दरें वाजिब न होने के कारण कई प्राइवेट अस्पताल इस योजना से जुड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन अब स्कीम में बदलाव होने के बाद कई अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल हो सकेगा, जिसका सीधा फायदा लाभार्थियों को मिलेगा।