DRDO की एंटी-कोविड दवा लॉन्च, जानें कैसे करती है काम और कितनी प्रभावी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एंटी-कोविड दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) को लॉन्च कर दिया है। राजनाथ आज ही इस दवा की 10,000 से अधिक खुराकें दिल्ली के कुछ अस्पतालों को बांटेंगे। दवा को 10 दिन पहले ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी। आइए जानते हैं कि यह दवा किस तरह काम करती है और कोरोना वायरस के खिलाफ कितनी कारगर है।
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर DRDO ने विकसित की है दवा
DRDO की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) ने हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर 2-DG को विकसित किया है। लैब में हुए शुरूआती परीक्षण में पाया गया था कि यह दवा में शामिल एक पदार्थ SARS-CoV-2 वायरस के खिलाफ प्रभावी ढंग से काम करता है और वायरस की वृद्धि को रोकता है। इसी आधार पर DRDO को पिछले साल मई में इसका इंसानी ट्रायल करने की मंजूरी मिली थी।
क्या रहे ट्रायल के नतीजे?
DRDO और डॉ रेड्डीज ने मई से मार्च, 2021 के बीच कई राज्यों के लगभग 330 लोगों पर दवा का ट्रायल किया। ट्रायल में जिन मरीजों को 2-DG दवा दी गई, उनमें से 42 प्रतिशत मरीजों की ऑक्सीजन की निर्भरता तीसरे दिन खत्म हो गई थी। वहीं जिन्हें यह दवा नहीं दी गई, उनमें यह आंकड़ा 31 प्रतिशत रहा। मरीजों के अस्पताल में रहने की अवधि को भी घटाया और यह गंभीर और बुजुर्ग मरीजों पर भी कारगर रही।
किसा तरह से काम करती है दवा?
DRDO के अनुसार, यह दवा पाउडर के रूप में आती है जिसे पानी में घोलकर लिया जाता है। यह संक्रमित कोशिकाओं में जमा होती है और वायरस का मेटाबॉलिक रिएक्शन और एनर्जी प्रोडक्शन रोककर इसे बढ़ने से रोकती है। इस दवा की खास बात यह है कि यह केवल वायरस से संक्रमित कोशिकाओं में ही जमा होती है। हालांकि यह कोरोना की कोई जादुई दवा नहीं है और इसका महज एक सहायक दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
500-600 रुपये रह सकती है दवा की कीमत
2-DG की कीमत का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, हालांकि न्यूज 18 के सूत्रों के अनुसार इसके एक पाउच की कीमत 500-600 रुपये हो सकती है। मरीज को दिन में ऐसे दो पाउच पीने होंगे। DRDO का कहना है कि इस दवा का बड़ी आसानी से बड़े स्तर पर उत्पादन किया जा सकता है और डॉ रेड्डीज ने अस्पतालों को सीमित मात्रा में इसकी सप्लाई करना शुरू भी कर दिया है। अभी यह मेडिकल पर उपलब्ध नहीं होगी।
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए और 4,106 मरीजों की मौत हुई। देश में 21 अप्रैल के बाद तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है। इनमें से 2,74,390 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 35,16,997 हो गई है।