राम मंदिर से लेकर नोटबंदी तक, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहीं ये बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने राम मंदिर, तीन तलाक, सर्जिकल स्ट्राइक और देश के दूसरे मुद्दों पर बात की है। यह इंटरव्यू लगभग 95 मिनट का है। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कानूनी प्रक्रिया के तहत ही होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में कांग्रेस रोड़ा अटका रही है।
समाचार एजेंसी ANI को दिया इंटरव्यू
'नोटबंदी नहीं था झटका'
प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी को लेकर सवाल का भी जवाब दिया। उन्होने कहा कि नोटबंदी झटका नहीं था। हमने एक साल पहले से लोगों को आगाह किया था कि अगर आपके काला धन है तो आप इसे जमा करा सकते हैं। आप जुर्माना देकर इससे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने सोचा कि मोदी भी बाकी लोगों की तरह होंगे, जो कुछ नहीं करेंगे। इसलिए बहुत कम संख्या में लोग आगे आए।
'उर्जित पटेल का इस्तीफा निजी कारणों से'
प्रधानमंत्री मोदी ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि उर्जित पटेल ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा देने की बात की थी। उन्होंने कहा कि वे पहली बार ये बता रहे हैं कि पटेल 6-7 महीने से उनसे इस्तीफे की बात कर रहे थे। उन्होंने लिखित में भी दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उर्जित पटेल ने RBI में अच्छा काम किया है और कोई राजनीतिक दवाब की बात का सवाल ही नहीं उठता।
'पाकिस्तान को सुधरने में समय लगेगा'
प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए कहा कि यह फैसला जोखिम भरा था। उन्होंने कहा कि जवानों की सुरक्षा को लेकर फिक्र थी, जब तक जवान वापस भारतीय सीमा में नहीं आए, उन्हें चैन नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि एक लड़ाई से पाकिस्तान नहीं सुधरेगा। पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा। बता दें, भारतीय सेना ने उरी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों के कैंप तबाह किए थे।
गांधी परिवार पर बड़ा हमला
अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि उस परिवार ने चार पीढ़ियों तक देश चलाया है और अब वे वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जमानत पर बाहर है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है। उनकी सेवा में लगे कुछ लोग ऐसी जानकारी छिपाकर दूसरी बातें कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव जनता बनाम महागठबंधन होगा।