
टैक्स दरों में कटौती से लेकर LIC में हिस्सेदारी बेचने तक, बजट की पांच अहम घोषणाएं
क्या है खबर?
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आ गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले साल की तरह इस बार भी बजट को लाल कपड़े में लपेट कर संसद पहुंचीं और इसे लोकसभा में पेश किया।
उन्होंने बजट में कई बड़े ऐलान किए और इसके जरिए सरकार ने किसानों से लेकर महिलाओं और टैक्स पेयर्स तक, सभी को लुभाने की कोशिश की है।
आइए आपको बजट में हुई पांच बड़ी घोषणाओं के बारे में बताते हैं।
#1
टैक्स दरों में किया गया बड़ा बदलाव
बजट में सबसे बड़ी घोषणा टैक्स दरों में कटौती की रही।
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने टैक्स स्लैब और टैक्स दरों में बड़े बदलाव किए।
नई दरों के मुताबिक, 5 लाख से 7.5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 10 प्रतिशत, 7.5 लाख से 10 लाख रुपये की कमाई 15 प्रतिशत, 10 लाख से 12.5 लाख रुपये की कमाई पर 20 प्रतिशत, 12.5 लाख से 15 लाख रुपये की कमाई पर 25 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
जानकारी
पहले देना होता था इतना टैक्स
पहले 5 लाख से 10 लाख रुपये की सालाना आमदनी पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से ऊपर कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता था। 15 लाख रुपये से ऊपर आमदनी पर अब भी पहले की तरह 30 प्रतिशत टैक्स लगता रहेगा।
विकल्प
लोगों को नई और पुरानी टैक्स दरों में चुनने का विकल्प
सरकार ने लोगों को नई और पुरानी टैक्स दरों में चुनने का विकल्प भी दिया है, यानि अगर लोग चाहें तो पुरानी दरों पर टैक्स भर सकते हैं।
पुरान दर पर टैक्स भरने वालों को पुराने नियमों के तहत टैक्स में छूट मिलेगी, जबकि नई दरों के साथ ऐसी कोई छूट नहीं है।
टैक्स दरों में कटौती के जरिए सरकार का मकसद लोगों की जेब में ज्यादा पैसे रहने देना है ताकि वो उसे वापस अर्थव्यवस्था में लगा सकें।
#2
LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
बजट में दूसरा बड़ा ऐलान जीवन बीमा निगम (LIC) को लेकर रहा।
सीतारमण ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी और इसके IPO लाए जाएंगे। अभी LIC में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सरकारी कंपनियों के विनिवेश की अपनी मुहिम के तहत सरकार ये कदम उठाने जा रही है।
अगर LIC स्टॉक एक्सचेंज पर आती है तो ये बाजार मूल्य के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी साबित हो सकती है।
#3
बैंक डूबने पर पांच लाख रुपये का बीमा कवर
वित्त मंत्री सीतारमण ने बैंक में जमा रकम पर मिलने वाले बीमा कवर को लेकर भी महत्वपूर्ण ऐलान किया।
अब अगर कोई बैंक डूबता है तो उसके ग्राहकों को एक लाख रुपये की जगह पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
पहले किसी ग्राहक के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक रकम होने पर भी बीमा के तहत उसे अधिकतम एक लाख रुपये ही मिलते थे।
PMC बैंक घोटाले के बाद से ही इसकी मांग हो रही थी।
#4
लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र की होगी समीक्षा
बजट में लड़कियों की शादी की उम्र की समीक्षा किए जाने का बड़ा ऐलान भी किया।
लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र की समीक्षा करने के लिए एक समिति का निर्माण किया जाएगा। इस समिति को छह महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।
इस ऐलान का मकसद महिलाओं को कम उम्र में मां बनने से बचाना है। अगर समिति महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने का फैसला लेती है तो इससे मां बनने की उम्र में भी वृद्धि आएगी।
#5
100 लाख करोड़ रुपये का नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनेगा
बजट में पांचवां बड़ा ऐलान 100 लाख करोड़ रुपये का नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने को लेकर रहा।
इसके तहत देशभर में 100 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा 9,000 किलोमीटर लंबा आर्थिक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।
वहीं दिल्ली से मुंबई के बीच 2023 तक एक्सप्रेस वे बनाने का लक्ष्य रखा गया है। चेन्नई से बेंगलुरू के बीच भी एक्सप्रेस बनाया जाएगा।
रेलवे की बात करें तो तेजस ट्रेन की तर्ज पर और नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी।