कनाडा की नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी इजाफा
कनाडा में रह रहे भारतीय बड़ी संख्या में कनाडा की नागरिकता ले रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस साल अक्टूबर तक कनाडा में रहने वाले 15,000 हजार भारतीयों ने कनाडा की नागरिकता ली है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी अधिक है। कनाडा की नागरिकता लेने वालों में सबसे आगे फिलीपीन के लोग रहे। फिलीपीन के 15,642 लोग इस साल कनाडा के नागरिक बने। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ईरान (7,921) है।
2015 में 28,000 भारतीयों ने ली थी नागरिकता
आंकड़ों के अनुसार इस साल के शुरुआती 10 महीनों में कुल 1,39,503 परमानेंट रेजिडेंट ने कनाडा की नागरिकता ली है। इनमें भारतीय लोगों की संख्या लगभग 11 फीसदी है। हालांकि, इस बार 2015 के मुकाबले भारतीयों की संख्या काफी कम है। साल 2015 में 28,000 भारतीय लोगों ने कनाडा की नागरिकता ली थी। उसके बाद से हर साल यह संख्या घटती रही, लेकिन इस साल इस संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है। ये अंतिम आंकड़ें नहीं हैं।
बढ़ रही है परमानेंट रेजिडेंट भारतीयों की संख्या
कनाडा की नागरिकता लेने के साथ-साथ कनाडा में परमानेंट रेजिडेंट की संख्या में भी भारतीय आगे हैं। 2017 में 51,651 भारतीयों को परमानेंट रेजिडेंट बनाया गया था। दूसरे नंबर पर फिलीपीन के 40,857 लोगों को कनाडा में परमानेंट रेजिडेंट का दर्जा दिया गया। टेक सेक्टर मे विकास और अमेरिका के सरंक्षणवादी कदमों के चलते कनाडा आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कनाडा अगले तीन सालों में 10 लाख से अधिक लोगों को परमानेंट रेजीडेंट का दर्जा देगा।
पहले से आसान हुआ कनाडा का नागरिक बनना
अक्तूबर 2017 के बाद से कनाडा की नागरिकता लेना पहले के मुकाबले आसान हो गया है। पहले कनाडा का नागरिक बनने के लिए परमानेंट रेजिडेंट को छह में से चार साल कनाडा में रहना पड़ता था, लेकिन अब यह अवधि घटाकर तीन साल कर दी गई है। परमानेंट रेजीडेंसी के मुकाबले नागरिकता के कई फायदे हैं। नागरिकता लेने के बाद सरकारी विभागों में नौकरी और वोट देने का हक मिल जाता है। इसके अलावा कई सुविधाएं मिलती हैं।
कनाडा के नागरिक का अमेरिका जाना आसान
कनाडा की नागरिकता मिलने के बाद पासपोर्ट भी बन जाता है। इस पासपोर्ट के आधार पर अमेरिका में घुसने और काम करने के लिए ट्रेड नेशनल वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह H1-B वीजा की तरह होता है और इसे हासिल करना आसान होता है। कई लोग इस वीजा का इस्तेमाल कर रोजाना कनाडा से अमेरिका काम करने जाते हैं।