दिल्ली: मास्क न पहनने पर लग सकता है जुर्माना, 20 अप्रैल को बैठक में होगा फैसला
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल ने 20 अप्रैल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने के फैसले पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं है, लेकिन संक्रमण की तेज होती रफ्तार को देखते हुए जुर्माना लगाया जा सकता है।
दिल्ली में बढ़ रही पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार को यहां 2.49 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 299 मामले दर्ज किए गए, जबकि गुरुवार को 2.39 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 325 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत की बात यह रही कि संक्रमण के कारण यहां कोई नई मौत नहीं हुई। लोगों के मास्क न पहनने को भी मामलों में बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है।
बैठक में ये लोग होंगे शामिल
20 अप्रैल को होने वाली बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
सरकार बनाए हुए है नजर
गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने स्कूलों में सामने आए कोरोना के मामलों को देखते हुए नए निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना चाहिए और एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखनी होगी।
मामले सामने आने पर स्कूल होगा बंद
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर स्कूल में किसी छात्र या कर्मचारी में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होती है तो पूरे परिसर या उस खास हिस्से को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाए। स्कूल में कोरोना का मामला सामने आने पर इसकी जानकारी तुरंत शिक्षा निदेशालय को देनी होगी। इसके अलावा छात्रों को नियमित अंतराल पर हाथ धोने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की बात कही गई है।
कुछ जगहों पर फिर बढ़ने लगे मामले
महामारी की तीसरी लहर के बाद से देश में हालात बेहतर होते जा रहे हैं और इन दिनों रोजाना लगभग 1,000 मामले सामने आ रहे हैं। मामलों में आई गिरावट के कारण राज्य सरकारों ने सभी प्रकार की पाबंदियों को हटा लिया है और जनजीवन सामान्य होने की तरफ लौटने लगा है। इसी बीच दिल्ली, हरियाणा और केरल समेत कई राज्यों में संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ने लगा है और मामलों में मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है।