प्रदूषण के कारण बंद दिल्ली के स्कूल कब खुलेंगे? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
पहले कोरोना वायरस की महामारी ने बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक लगा दिया था और अब वायु प्रदूषण के कारण स्कूल बंद हैं। वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल बंद कर रखे हैं। अब मामले पर बयान देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की सर्दियों की छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा।
एयर क्वालिटी कमीशन से बातचीत करेगी दिल्ली सरकार
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "एयर क्वालिटी कमीशन से हम बातचीत करेंगे। अभी तो सर्दियों की छुट्टी भी आ रही है, मुझे लगता है उसके बाद ही निर्णय होगा।" बता दें कि दिल्ली में कुछ दिनों से प्रदूषण में गिरावट देखी जा रही है, वहीं मुख्यमंत्री ने भी सर्दियों के बाद स्कूल खोलने की संभावना जताई है। ऐसे में संभव है कि जनवरी 2022 में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो सकती है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से क्या कहा था?
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा था कि आश्वासन और लोकप्रियता के नारों के अलावा कोई काम नहीं हुआ है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा था, "हम प्रदूषण के मामले में सरकार का मार्गदर्शन करने के लिए किसी को नियुक्त करेंगे। आप हमें बताइए कि आपने वयस्कों के लिए वर्क फ्राम होम लागू किया है, माता-पिता घर से काम करते हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। यह क्या है?
ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की पूरी तैयारी- केजरीवाल
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट पर केजरीवाल ने कहा, 'ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। मैं बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों को लेकर कई बार रिव्यू मीटिंग कर चुका हूं। हम नहीं चाहते कि दिल्ली में ओमिक्रॉन की आफत आए। लेकिन अगर आती है तो हम उसके लिए तैयार हैं। अगर जरूरत पड़ी तो पाबंदी भी लगाएंगे।" केजरीवाल ने कहा कि अभी पाबंदी की जरूरत नहीं है, लेकिन वह विशेषज्ञों के लगातार संपर्क में हैं।
बाजारों में पाबंदी लगाने का फैसला विशेषज्ञों से बातचीत के बाद- केजरीवाल
केजरीवाल ने बाजारों में पाबंदी लगाने के फैसले पर कहा, "अभी हम कोशिश करेंगे कि कहीं भी बाजार में भीड़ ना हो। अगर थोड़ी बहुत पाबंदी लगाने की जरूरत हुई तो विशेषज्ञों से बात करने के बाद कोई फैसला लेंगे।"
दिल्ली में निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक अगले आदेश तक रहेगी जारी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें यह फैसला हुआ है कि निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी। इसके साथ ही CNG चालित और आवश्यक सेवाओं में लगे ट्रकों को छोड़कर अन्य सभी ट्रकों का राजधानी में प्रवेश निषेध रहेगा। इस संबंध में 16 दिसंबर को दोबारा समीक्षा की जाएगी।
दिल्ली की हवा में हुआ मामूली सुधार
रविवार को दिल्ली की हवा में मामूली रूप से सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता बहुत खराब से खिसक कर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 दर्ज किया गया है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली का AQI 281 रहा और इससे एक दिन पहले यह AQI 314 दर्ज किया गया था।