
कोरोना वायरस: दिल्ली में एक दिन में 50 प्रतिशत बढ़े मामले, मुंबई में भी वृद्धि
क्या है खबर?
कई महीनों की गिरावट के बाद भारत के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। इन जगहों में दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर शामिल हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर दैनिक मामलों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है और पॉजिटिविटी रेट पिछले दो महीने में सबसे अधिक हो गई है।
इसी तरह मुंबई में बुधवार को पिछले एक महीने में सबसे अधिक दैनिक मामले सामने आए।
दिल्ली
दिल्ली में बुधवार को सामने आए लगभग 300 मामले
दिल्ली सरकार के बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए जो एक दिन आए 202 मामलों से लगभग 50 प्रतिशत अधिक हैं।
बुधवार को शहर में 12,022 लोगों का टेस्ट हुआ, जिनमें से 2.49 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए। पिछले हफ्ते तक शहर में पॉजिटिविटी रेट मात्र 0.5 प्रतिशत थी।
सोमवार को तो शहर में पॉजिटिविटी रेट 2.70 प्रतिशत रही थी जो पिछले दो महीने में सबसे अधिक थी।
बयान
दिल्ली सरकार ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं
मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी नए वेरिएंट ऑफ कंसर्न के मिलने तक चिंता की कोई बात नहीं है।
डॉक्टर्स का भी कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दैनिक मामले अभी भी कम बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने सावधानी कम करने को लेकर चेताया।
दिल्ली में मौतों में वृद्धि नहीं हुई है और बुधवार को कोई मौत नहीं हुई।
मुंबई
मुंबई में क्या स्थिति?
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो बुधवार को यहां 73 नए मामले सामने आए जो 17 मार्च के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। इनमें से 68 लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।
शहर में इस सोमवार से ही दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। उस दिन यहां 23 मामले आए थे, यानि दो दिनों में ही मामले तीन गुना हो गए हैं।
शहर की पॉजिटिविटी रेट में भी हल्की वृद्धि हुई है।
हरियाणा
हरियाणा में भी बढ़ रहे मामले
हरियाणा, विशेषकर गुरुग्राम, में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और पिछले एक हफ्ते में यहां दैनिक मामले 50 प्रतिशत बढ़ चुके हैं।
बीते दिन यहां 179 मामले सामने आए। इनमें से 146 मरीज अकेले गुरूग्राम में मिले, वहीं फरीदाबाद में 27, करनाल में तीन और सोनीपत, फतेहाबाद और पलवल में एक-एक मरीज मिला।
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस से संबंधित पाबंदियां हटा दी गई हैं और अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।
कारण
क्या हो सकता है मामलों में वृद्धि का कारण?
गौरतलब है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों में ये वृद्धि ऐसे समय पर देखने को मिल रही है जब कोरोना का नया XE वेरिएंट देश में प्रवेश कर चुका है। इस वेरिएंट को ओमिक्रॉन से भी अधिक संक्रामक बताया जा रहा है।
इसके अलावा देशभर में कोरोना संबंधी पाबंदियों को भी हटा दिया गया है। ये भी मामलों में वृद्धि का एक कारण हो सकता है।