घूस कांड: महुआ मोइत्रा और विपक्षी सांसदों ने किया आचार समिति की बैठक से वॉकआउट
लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा आज संसदीय आचार समिति के सामने पेश हुई थीं। अब उनसे पूछताछ के दौरान बैठक में हंगामा हो गया है, जिसके बाद महुआ और समिति में शामिल विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया है। खबर है कि हंगामे और निजी सवाल पूछने को लेकर ये विवाद हुआ है। बता दें कि महुआ से 11 बजे से पूछताछ चल रही थी।
निजी सवालों को लेकर हुआ विवाद
बैठक में शामिल कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, "पूरे सवालों से ऐसा लगता है कि वह (संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष) किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं। यह बहुत, बहुत बुरा है। वे उनसे (महुआ से) पूछ रहे हैं कि आप कहां यात्रा कर रहे हैं? आप कहां मिल रहे हैं? क्या आप हमें अपना फोन रिकॉर्ड दे सकते हैं? किसी नकद हस्तांतरण का कोई सबूत नहीं है।"
बैठक से गुस्से में निकले विपक्षी सांसद
बैठक बीच में छोड़कर विपक्ष के सांसद गुस्से में बाहर निकले। महुआ भी गुस्से में नजर आईं। उन्होंने कहा, "यह किस तरह की बैठक थी? वे हर तरह के गंदे सवाल पूछ रहे हैं।" समिति के सदस्यों में शामिल बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने कहा, "हमने वॉकआउट किया, क्योंकि सवाल पूछे जा रहे थे कि आप रात में किससे बात करती हैं।" दानिश ने कहा कि बैठक में एक स्त्री का चीरहरण किया जा रहा था।
महुआ बोलीं- निजी जिंदगी को बना रहे मुद्दा
रिपोर्ट के मुताबिक, महुआ ने समिति के सामने अपने जवाब में कहा कि उनकी निजी जिंदगी को मुद्दा बनाया जा रहा है। कथित तौर पर उन्होंने कहा, "मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। इसको लेकर समिति में चर्चा की जरूरत नहीं है।" महुआ ने आरोप लगाया कि निजी तौर पर उनको किसी दोस्त से उपहार मिलता है तो यह मामला आचार समिति के सामने कैसे लाया जा सकता है।
समिति अध्यक्ष बोले- सवालों से बचने के लिए लगाए आरोप
आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि महुआ ने जांच में सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा, "विपक्षी सदस्यों ने गुस्से में आरोप लगाए और सवाल से बचने के लिए बैठक से बाहर निकले।" समिति में शामिल भाजपा की सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "महुआ काफी गुस्से में बोल रही थीं। उनसे जब हीरानंदानी के हलफनामे पर सवाल पूछा गया तो वह टेबल पर हाथ पटक रही थीं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं।"
क्या है मामला?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ ने हीरानंदानी से रिश्वत ली है। दुबे ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया है कि मोइत्रा ने संसद में 61 सवाल पूछे, जिनमें से लगभग 50 हीरानंदानी और उनकी कंपनी के हितों को बचाने के लिए थे। दुबे ने ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्रई के एक पत्र के आधार पर लगाए हैं।