DRDO ने विकसित की आधुनिक तकनीक, अब रडार की पकड़ में भी नहीं आएंगे लड़ाकू विमान
क्या है खबर?
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश की वायुसेना को मजबूती देने के लिए एक ऐसी आधुनिक तकनीक (Advance Chaff Technology) विकसित की है, जिसके इस्तेमाल से वायुसेना के लड़ाकू विमानों को दुश्मन के रडार में भी पकड़ना मुश्किल होगा।
इससे दुश्मन लड़ाकृ विमानों को अपनी रडार-निर्देशित मिसाइलों से निशाना नहीं बना सकेंगे।
बता दें कि DRDO देश की सेना के लिए आधुनिक और असरदार हथियार तथा सुरक्षा उपकरण विकसित करने का काम करता है।
विकसित
DRDO की जोधपुर स्थित लैब ने विकसित की तकनीक
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, DRDO की जोधपुर स्थित लैब ने पुणे की हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैब (HEMRL) के साथ मिलकर इस आधुनिक Chaff material और chaff cartridge-118 को विकसित किया है।
इसमें वायुसेना की विमानों को दुश्मन की नजर से बचाने की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है।
इसके सफल परीक्षण के बाद वायुसेना ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर सकेगी। इससे उसकी ताकत में बेहिसाब इजाफा होगा।
तकनीक
क्या है DRDO द्वारा विकसित की गई चैफ तकनीक
DRDO के अनुसार, चैफ एक इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर तकनीक है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर की सेनाओं द्वारा नौसेना के जहाजों, वायुसेना के विमानों या अन्य संवेदनशील लक्ष्यों को रडार और रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) निर्देशित मिसाइलों की चपेट में आने से बचाने के लिए किया जाता है।
वर्तमान में किसी भी देश के पास फुल प्रुफ चैफ टेक्नोलॉजी नहीं है। ब्रिटेन में दो-तीन कंपनियों के पास ही यह तकनीक है जो व्यावसायिक उत्पादन करती है।
बयान
रक्षा मंत्री ने तकनीक को बताया 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में बड़ा कदम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इस महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के स्वदेशी विकास के लिए DRDO, वायुसेना और सहयोगियों की सराहना की।उन्होंने इसे रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक और बड़ा कदम करार दिया है।
इसी तरह रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस तकनीक का महत्व इस तथ्य में निहित है कि यह लड़ाकू विमानों को दुश्मन की नजर में आने और मिसाइलों की चपेट में आने से बचाएगी।
पृष्ठभूमि
DRDO ने नौसेना के जहाजों के लिए भी विकसित की थी ऐसी तकनीक
बता दें कि DRDO ने इससे पहले अप्रैल में नौसेना के जहाजों के लिए भी इसी तरह की तकनीक विकसित की थी।
इसने निर्देशित मिसाइल हमलों से नौसैनिक जहाजों की सुरक्षा के लिए एक 'शैफ रॉकेट'- शॉर्ट रेंज चैफ रॉकेट (SRCR), मीडियम रेंज चैफ रॉकेट (MRCR) और लॉन्ग रेंज चैफ रॉकेट (LRCR) के तीन वेरिएंट विकसित किए थे।
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तैनात एक युद्धपोत से तीनों प्रकारों का सफल परीक्षण भी कर लिया।