
चार धाम यात्रा के लिए खुले केदरानाथ धाम के कपाट, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
क्या है खबर?
उत्तराखंड में स्थित चार धामों में शामिल भगवान शिव के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर केदारनाथ धाम के कपाट (द्वार) शुक्रवार सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
अब अगले 6 महीनों तक कपाट खुले रहेंगे और चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 12,000 से अधिक तीर्थयात्री मौजूद रहे। भारतीय सेना के बैण्ड ने भक्ति धुनें बजाईं और हेलीकॉप्टर से सभी तीर्थ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कपाट खुलने के बाद दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं का वीडियो
#Watch | Kedarnath Temple opens for devotees, marking the beginning of Char Dham Yatra pic.twitter.com/yMKmq7m51o
— DD News (@DDNewslive) May 2, 2025
सजावट
दुनिया भर से आए फूलों से की गई मंदिर की सजावट
इसा बार केदारनाथ मंदिर की 54 किस्मों के 108 क्विंटल फूलों से भव्य सजवाट की गई। ये फूल नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका सहित विभिन्न देशों से मंगवाए गए थे।
मुख्यमंत्री धामी ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
बता दें कि यह मंदिर सर्दियों की छुट्टियों के बाद फिर से खुलने वाला चार धाम यात्रा का तीसरा मंदिर है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुले थे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
ट्विटर पोस्ट
केदारनाथ धाम के श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
#WATCH | Uttarakhand: Portals of Shri Kedarnath Dham opened for the devotees
— ANI (@ANI) May 2, 2025
Chief Minister Pushkar Singh Dhami and his wife Geeta Dhami serve 'Bhandara' to the devotees at Kedarnath Dham. pic.twitter.com/5a1VDM2gid
उपहार
तीर्थयात्रियों को इस साल मिलेगा विशेष उपहार
उद्घाटन समारोह में रावल (मुख्य पुजारी) भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार, BKTC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और तीर्थ पुजारी श्रीनिवास पोस्ती सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस वर्ष तीर्थयात्रियों के लिए विशेष उपहार मिलेगा, जिसमें मंदिर के पास मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम पर भव्य आरती की जाएगी।
यह आयोजन वाराणसी, हरिद्वार और ऋषिकेश में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर किया जाएगा।