LOADING...
बारिश के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
बारिश में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर सावधानियां बरतनी चाहिए

बारिश के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Aug 04, 2025
09:11 pm

क्या है खबर?

बारिश का मौसम भले ही ठंडक और राहत लेकर आता हो, लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए खतरे का समय भी होता है। इस मौसम में नमी बढ़ने और बिजली कटने की वजह से स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब होने का डर रहता है। अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए, तो इन उपकरणों को बारिश के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकता है और बड़े नुकसान से भी बचा जा सकता है।

#1

गीले हाथों और नमी से बचाएं डिवाइस

बारिश के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक सामान को हमेशा सूखे और सुरक्षित स्थान पर रखना जरूरी होता है, ताकि वे खराब न हों। गीले हाथों से मोबाइल, लैपटॉप या रिमोट जैसी चीजों को छूने से बचें, क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ता है। उपकरणों को नमी वाले स्थानों से दूर रखें और जरूरत हो तो वॉटरप्रूफ कवर या बैग का इस्तेमाल करें ताकि सुरक्षित रहें। ये छोटे उपाय उपकरणों को लंबे समय तक सुरक्षित और बेहतर स्थिति में रखते हैं।

#2

बिजली उतार-चढ़ाव से ऐसे करें बचाव

बारिश के समय अक्सर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है, जिससे उपकरण जल सकते हैं और भारी नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए सर्ज प्रोटेक्टर, स्टेबलाइजर या UPS का उपयोग करना फायदेमंद होता है। जब तेज बारिश हो रही हो, तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को मेन स्विच से निकाल देना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। अचानक बिजली जाने या आने पर इससे उपकरणों को नुकसान नहीं होगा और लंबे समय तक ठीक से काम करते रहेंगे।

#3

बिजली गिरने पर बंद करें सारे उपकरण

अगर मौसम ज्यादा खराब हो और बिजली चमकने लगे, तो टीवी, कंप्यूटर या इन्वर्टर जैसे उपकरणों को तुरंत बंद कर देना चाहिए। उन्हें प्लग से भी निकाल देना चाहिए, ताकि किसी तरह का बड़ा नुकसान न हो। इसके साथ ही वायरिंग और बोर्डों की समय-समय पर जांच भी जरूरी है, ताकि कोई ढीला तार या खराब कनेक्शन नुकसान का कारण न बने। थोड़ी सी सावधानी से उपकरणों को सुरक्षित रखा जा सकता है।