Page Loader
केदारनाथ धाम की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी, लगाया ध्यान, गुफा में ही गुजारेंगे रात

केदारनाथ धाम की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी, लगाया ध्यान, गुफा में ही गुजारेंगे रात

May 18, 2019
07:24 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का चुनाव प्रचार थमने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने एक गुफा में कुछ समय के लिए ध्यान भी लगाया। प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ की अपनी चौथी यात्रा पर आए मोदी ने इस दौरान केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना की समीक्षा भी की। राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह रविवार को बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

राजनीतिक सरगर्मी के बीच गुफा में ध्यान लगाते प्रधानमंत्री मोदी

केदारनाथ धाम

केदारनाथ में मोदी ने क्या-क्या किया?

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:30 बजे केदारनाथ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मंदिर पहुंच कर भगवान शिव की पूजा अर्चना और रूद्राभिषेक के लिए मंदिर के गर्भगृह में दाखिल हुए। आधे घंटे तक पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की और हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इसके बाद दोपहर में वह एक मुश्किल रास्ते से होते हुए 'ध्यान कुटिया' नाम गुफा में पहुंचे और वहां कुछ समय के लिए ध्यान लगाया।

कार्यक्रम

गुफा में ही रात गुजारेंगे प्रधानमंत्री मोदी

केदारनाथ मंदिर से लगभग 1.5 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित 'ध्यान कुटिया' गुफा 5 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी है। साढ़े 8 लाख रुपये की लागत से तैयार यह गुफा समुद्र तल से 12,250 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी रात इस गुफा में ही गुजारेंगे और 20 घंटे इसमें रहेंगे। इस दौरा वह केदारनाथ धाम में शाम की आरती में भी शामिल होंगे। रविवार सुबह वह बद्रीनाथ धाम जाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी

केदारपुरी पुनर्निर्माण कार्य

पुनर्निर्माण कार्य पर मोदी की पैनी नजर

बता दें कि 2013 में आई भीषण आपदा के बाद हो रहे पुनर्निर्माण कार्य पर प्रधानमंत्री मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पुनर्निर्माण परियोजना का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बाकी काम अगले 6 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। मंदिर के लिए आस्था पथ, तीर्थ क्षेत्र का पुनर्निर्माण और मंदाकिनी नदी पर बाढ़ से सुरक्षा का काम पूरा हो चुका है, जबकि सरस्वती नदी पर अभी भी कार्य जारी है।

ट्विटर पोस्ट

पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते प्रधानमंत्री मोदी