LOADING...
शाहरुख खान की 'ऑपरेशन खुकरी' एक बार फिर ठंडे बस्ते में गई, जानिए कारण 
ठंडे बस्ते में गई शाहरुख खान की यह फिल्म (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

शाहरुख खान की 'ऑपरेशन खुकरी' एक बार फिर ठंडे बस्ते में गई, जानिए कारण 

Aug 04, 2025
08:40 pm

क्या है खबर?

साल 2017 में शाहरुख खान ने 'ऑपरेशन खुकरी' पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था। अभिनेता खुद इस फिल्म का निर्माण करने वाले थे। जब साल 2018 में 'जीरो' की असफलता के बाद शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक लिया तो 'ऑपरेशन खुकरी' पर बनने वाली फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इसके बाद से निर्माता और निर्देशक इस फिल्म को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। अब 'ऑपरेशन खुकरी' को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट

सामने आई ये जानकारी 

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'ऑपरेशन खुकरी' को एक बार फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिन्हें 'बधाई हो' और 'मैदान' के लिए जाना जाता है। फिल्म को बनाने में बहुत मुश्किल आ रही है। फिल्म की पटकथा अभी अधूरी है, कलाकार का चयन नहीं हुआ और फिल्म के भारी-भरकम बजट को उचित ठहराने के लिए बेहतरीन अभिनेता को ढूंढना मुश्किल साबित हो रहा है।

फिल्म

व्यस्त हैं सभी शीर्ष कलाकार

बॉलीवुड के सभी शीर्ष कलाकार अगले 2 वर्षों के लिए अपनी आगामी परियोजनाओं में व्यस्त हैं, जिसके चलते निर्माताओं ने एक बार फिर फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। गौरतलब है कि 'ऑपरेशन खुकरी' साल 2000 में सिएरा लियोन में भारतीय सेना के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाया गया एक सफल शांति मिशन था। इस अभियान के तहत, गृहयुद्ध के दौरान विद्रोही ताकतों से घिरे गोरखा राइफल्स के 223 सैनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।