जिस गुफा में मोदी ने लगाया ध्यान, वो मिलती है किराए पर, जानें किराया और सुविधाएं
क्या है खबर?
सातवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होते ही प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने रातभर एक गुफा में ध्यान लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बाद लोग इस गुफा के बारे में जानना चाह रहे हैं।
अगर आप भी इस गुफा में ध्यान लगाना चाहते हैं तो आप इस गुफा को किराये पर ले सकते हैं।
इसका एक दिन का किराया महज 990 रुपये है। इसमें आपको सारी सहूलियतें और खाने का भी विकल्प मिलेगा।
विचार
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था गुफा बनाने का विचार
ध्यान लगाने के लिए बनाई गई इन गुफाओं का विचार प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था और इनकी देखरेख गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) करता है।
पिछले साल लोगों को इन गुफाओं में ध्यान लगाने के लिए आकर्षित करने के लिए किराया कम किया गया था।
साथ ही कुछ नियमों में रियायत दी गई थी। ये गुफाएं केदारनाथ मंदिर से लगभग एक किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्र ध्यान गुफा में ध्यान लगाया था।
नियमों में रियायत
कम किया गया किराया
बीते साल अधिक लोगों ने इन गुफाओं में रूचि नहीं दिखाई थी, जिस वजह से इनका प्रतिदिन का किराया 3,000 रुपये से घटाकर 990 रुपये प्रतिदिन किया गया है।
GMVN के महाप्रबंधक ने बताया, "पिछले साल पर्यटकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। दूसरी बात यह थी कि हमें लगा कि इनका किराया बहुत ज्यादा है।"
साथ ही एक गुफा को तीन दिन के लिए बुक करना जरूरी होता था, जिसे अब एक दिन कर दिया गया है।
सुविधाए
गुफाओं में हैं ये सुविधाएं
इन गुफाओं में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इनमें बिजली, पीने का पानी और वाशरूम की सुविधा है। इन पर लकड़ी के दरवाजे लगे हैं।
अगर कोई पर्यटक गुफा में खाना लेना चाहता है तो निगम उनके लिए ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और दिन में दो बार चाय भी उपलब्ध करवाता है।
गुफाओं में 24 घंटे एक अटेंडेंट तैनात रहता है। इमरजेंसी के लिए यहां पर फोन की सुविधा भी दी गई है।