'हाउडी मोदी' के बाद आज बैंकॉक में 'स्वास्दी पीएम मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरे पर वो आज शाम भारतीय समयानुसार छह बजे ह्यूस्टन के 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर बैंकॉक में 'स्वास्दी पीएम मोदी' सम्मेलन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RPEC) समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
भारतीय समुदाय के लोग आयोजित कर रहे कार्यक्रम
'स्वास्दी पीएम मोदी' कार्यक्रम का आयोजन थाईलैंड में रहने वाले भारतीय लोग भारतीय दूतावास के साथ मिलकर कर रहे हैं। थाईलैंड में लोग मिलने और अलविदा कहने के समय 'स्वास्दी' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। यह संस्कृत के 'स्वस्ति' शब्द से लिया गया है जिसका मतलब अच्छा होता है। यह कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग, 50,000 लोगों ने शिरकत थी। डोनाल्ड ट्रम्प भी इस आयोजन में पहुंचे थे।
थाईलैंड दौरे पर रवाना होते हुए प्रधानमंत्री मोदी
Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for a 3-day visit to Thailand. He will participate in the Association of Southeast Asian Nations (ASEAN), East Asia, and Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP) summits, during the visit. pic.twitter.com/UmGsVHBMOV
— ANI (@ANI) November 2, 2019
तमिल ग्रंथ का थाई अनुवाद भी करेंगे जारी
भारतीय समुदाय को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर सिक्का और तमिल ग्रंथ तिरुक्कुल का थाई अनुवाद भी जारी करेंगे। मोदी के थाईलैंड दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच संबंधों को और मजबूती देना है। इस दौरान भारत और आसियान देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।
'हाउडी मोदी' में ट्रम्प ने भी लिया था हिस्सा
सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 'हाउडी' का मतलब 'कैसे हो' होता है। टेक्सास इंडिया (TI) फोरम द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 50,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्टेज पर दिखे थे। यह इतिहास में पहली बार था, जब भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति ने संयुक्त रैली में शिरकत की।