देश में दो महीने बाद शुरू हुईं घरेलू उड़ानें, यात्रियों की हो रही स्क्रीनिंग
क्या है खबर?
ठीक दो महीने बाद आज देश में घरेलू हवाई उड़ानें फिर से शुरू हो गईं। एयरपोर्ट पर दाखिल होने पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है और एयरलाइंस का स्टाफ संक्रमण से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इससे पहले कल राज्यों के साथ बैठक के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऐलान किया कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़ अन्य सभी राज्यों में सोमवार से उड़ानें शुरू होंगी।
पृष्ठभूमि
25 मार्च से बंद थीं घरेलू उड़ानें
बता दें कि देश में 25 मार्च को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन की शुरूआत के बाद से ही घरेलू उड़ानें बंद थीं। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इससे भी पहले से बंद हैं।
हालांकि कॉर्गो फ्लाइट्स, मेडिकल इवेक्युएशन फ्लाइट्स और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा मंजूरी की गईं विशेष फ्लाइट्स इस दौरान चलती रहीं।
20 मई का नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से घरेलू उड़ानें चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का ऐलान किया।
विरोध
उड़ानें शुरू करने के विरोध में थे कई राज्य
हवाई उड़ानें शुरू करने के केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने इस पर आपत्ति जताई थी। तमिलनाडु ने कहा था कि उसकी राजधानी चेन्नई में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले मिल रहे हैं और इसे देखते हुए इस फैसले को 31 मई तक के लिए टाल दिया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि उन्हें हवाई उड़ानें शुरू करने के लिए समय चाहिए।
फैसला
आंध्र प्रधेश में 26 मई और बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी उड़ानें
राज्यों की इन आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कल दिनभर राज्यों के साथ बैठक की। बैठक के बाद रात को ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़ अन्य सभी राज्यों में सोमवार से उड़ानें शुरू होंगी।
आंध्र प्रदेश में 26 मई से और पश्चिम बंगाल में 28 मई से उड़ानें शुरू होंगी।
मुंबई से रोजाना 25 उड़ानें संचालित होंगी, वहीं चेन्नई में भी 25 उड़ानें आ सकेंगी।
क्वारंटाइन
राज्यों में क्वारंटाइन के अलग-अलग नियम
इस बीच यात्रियों को क्वारंटाइन करने पर भी भ्रम बना हुआ है। केंद्र सरकार ने यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य नहीं किया है औ राज्य अपने-अपने हिसाब से इस पर फैसला ले सकते हैं।
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नियमों के कारण यात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश और असम ने क्वांरटाइन को अनिवार्य किया है, वहीं पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल में यात्री होम क्वारंटाइन में रखे जाएंगे।
जानकारी
अन्य राज्यों में ऐसे हैं क्वारंटाइन के नियम
छत्तीसगढ़ 14 दिन सरकारी केंद्र में क्वारंटाइन पर जोर देगा, वहीं कर्नाटक और असम में इसे सरकारी केंद्र और घर पर क्वारंटाइन में बांटा जाएगा। जम्मू-कश्मीर और गोवा सभी यात्रियों का टेस्ट करेंगे, वहीं मिजोरम में टेस्ट के साथ 14 दिन का क्वारंटाइन होगा।
गाइडलाइंस
यात्रियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य, भरना होगा डिक्लेरेशन फॉर्म
केंद्र सरकार हवाई यात्रियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर चुकी है। यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य नहीं किया गया है और उन्हें विमान में चढ़ने से पहले डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।
यात्रियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और एयरपोर्ट में दाखिल होने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्हें उड़ान से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
एयरपोट्स और यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का पालन सुनिश्चित करना होगा।