
विक्की कौशल को पसंद आई अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2', लिखा- यह फिल्म शानदार है
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो चुके हैं। उनकी यह फिल्म आज (18 अप्रैल) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म की कहानी और अक्षय की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, वहीं समीक्षकों से तरफ से भी इसे हरी झंडी मिली है।
अक्षय के साथ फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म 'केसरी 2' की समीक्षा की है।
पोस्ट
निर्देशक दो दी बधाई
विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'केसरी 2' का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बहुत ही हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी। यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली फिल्म है। हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को पर्दे पर लाने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई।"
सितारों की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, "अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे... आप सब दमदार हो। जरूर देखें।'
ट्विटर पोस्ट
सुनील शेट्टी को भी भायी फिल्म
When Courage commands the Screen, history doesn’t whisper – it thunders. Wishing Akki and the entire team of Kesari 2 the very best for this epic chapter. @akshaykumar #KesariChapter2 pic.twitter.com/tWXiXKveGR
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) April 18, 2025