कोरोना वायरस के बीच खेली जा रही विंसी टी-10 प्रीमियर लीग, यहां देख सकते हैं लाइव
क्या है खबर?
विंसी प्रीमियर टी-10 लीग (VPL) का पहला संस्करण 22 मई को किंग्सटाउन के करीब अर्नोस वाले स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में शुरु हो चुका है।
छह टीमों वाला यह टूर्नामेंट सेंट विंसेंट के मुख्य शहर में एक हफ्ते तक खेला जाएगा।
कोरोना वायरस के बीच किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन में आयोजित किया जाने वाला यह पहला टूर्नामेंट है।
जानें टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें और इसे कहां लाइव देखा जा सकता है।
गाइडलाइन
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए है यह गाइडलाइन
ICC की गाइडलाइंस के मुताबिक इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
गौरतलब है कि बाउंड्री लाइन पर खिलाड़ियों के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
टूर्नामेंट में लगातार खिलाड़ियों का तापमान चेक किया जाता रहेगा ताकि उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके।
इसके अलावा मैच के दौरान अंपायर्स को मास्क पहनने को भी कहा गया है।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीमें, समय और लाइव स्ट्रीमिंग
इस टूर्नामेंट में ग्रेनाडाइंस डाइवर्स, डार्क विव एक्सप्लोरर्स, फोर्ट चार्लोट स्ट्राइकर्स, बोटैनिक गार्डेंस रेंजर्स, साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और ला सूफ्रिएरे नामक छह टीमें इस लीग का हिस्सा हैं।
एक दिन में तीन मैच खेले जा रहे हैं और टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 30 और फाइनल 31 मई को खेला जाना है।
भारतीय फैंस सभी मैचों को Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से रात 10:30 के बीच खेले जाएंगे।
दर्शक
100 लोगों को मिली है स्टेडियम में जाने की छूट
टूर्नामेंट के पहले दो दिन के मैच खाली स्टेडियम में खेले गए थे, लेकिन तीसरे दिन से 100 दर्शकों को मैदान में जाने की छूट मिल गई है।
दर्शकों को टिकट लेते समय तीन मीटर की दूरी बनानी होगी और एंट्री के समय उन्हें मास्क दिया जाएगा।
स्टेडियम में जाने से पहले उनका तापमान जांचा जाएगा और दो व्यक्तियों के बीच में पांच सीट खाली छोड़ी जाएगी।
अंदर जाने और बाहर आने के रास्ते अलग-अलग होंगे।
मार्की खिलाड़ी
टूर्नामेंट में खेल रहे हैं ये मार्की खिलाड़ी
टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ग्रेनाडाइन डाइवर्स के खिलाफ मुकाबला तीन विकेट से जीता था।
ब्रेकर्स के कप्तान और वेस्टइंडीज टीम के ओपनर सुनील एंब्रीस ने दो विकेट अपने नाम किए थे।
उन्होंने अपनी टीम के दूसरे मैच में 29 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
केसरिक विलियम्स और ओबेद मैकॉय इस लीग में खेल रहे अन्य मार्की प्लेयर्स हैं।