वायु प्रदूषण: दिल्ली में अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल, केवल ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी
दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बंद हुए स्कूल अभी नहीं खुलेंगे और दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक उनके बंद रहने का ऐलान किया है। स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं लगा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है। पहले सरकार ने 21 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने भी दिल्ली-NCR के सभी इलाकों को अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया था।
दिल्ली में बेहद खराब है हवा की स्थिति
बता दें कि पराली जलाने, दिवाली पर पटाखे फोड़ने, गाड़ियों से निकलने वाले धुएं, शहर के बाहर कोयले के प्लांट्स और खुले में आगजानी आदि कारणों से दिल्ली की हवा बेहद खराब हो रखी है और पिछले कई दिनों से ये बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। कुछ दिन पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रिकॉर्ड 471 पर था। आज सुबह 9 बजे भी यह 382 था जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने लगाई थीं पाबंदियां
इस बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते स्कूल बंद करने समेत कई कदम उठाए थे। उसने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा था और निजी दफ्तरों को भी अपने कर्मचारियों को घर से काम देने की सलाह दी थी। इसके अलावा निर्माण कार्य पर भी रोक लगाई गई थी। अब इन सभी पाबंदियों को फिर से बढ़ा दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दी थी दो दिन का लॉकडाउन लगाने की सलाह
दिल्ली में वायु प्रदूषण को मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था जिसने सरकार को दो दिन का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था। इस सुझाव के जवाब में हलफनामा दाखिल करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह लॉकडाउन लगाने को तैयार है, लेकिन केवल दिल्ली में लॉकडाउन लगाने से कुछ नहीं होगा और प्रदूषण पर प्रभावी असर के लिए NCR के बाकी शहरों में भी कुछ पाबंदियां लगानी होंगी।
दिल्ली सरकार के सुझाव के बाद पूरे दिल्ली-NCR में लगाई गईं पाबंदियां
दिल्ली सरकार ने यही सुझाव केंद्र सरकार को भी दिया था जिसके बाद CAQM ने पूरे दिल्ली-NCR में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा उसने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार को अपने कम से कम 50 प्रतिशत स्टाफ को घर से काम करने की मंजूरी देने की सलाह भी दी है। CAQM ने पेट्रोल और डीजल की क्रमशः 15 और 10 साल पुरानी गाड़ियों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक भी लगाई है।