बिहार: नालंदा में युवक को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर जबरदस्ती कराई शादी
क्या है खबर?
बिहार के नालंदा जिले में एक युवक को बंधक बनाकर उसकी जबरदस्ती शादी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित की बंदूक की नोक पर शादी की गई और उसके साथ मारपीट भी की गई।
पीड़ित ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच कर रही है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
नालंदा के धानुकी गांव का रहने वाला नीतीश कुमार 11 नवंबर को छठ देने के लिए सरबहदी अपनी बहन के घर गया था।
हालांकि जब वह घर वापस लौट रहा था, तब परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने पहले तो उसे बंदूक की नोक पर बंधक बनाया और फिर गांव की लड़की से शादी करने की बात कही।
जब उसने विरोध करने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
वायरल
सोशल वीडिया पर वायरल घटना के वीडियो और फोटो
इसके बाद आरोपियों ने नीतीश की गांव की ही एक लड़की से जबरदस्ती शादी करा दी। शादी का फोटो और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
नीतीश ने मामले में मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले में परोहा निवासी संजय यादव और गन्नू यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
पीड़ित ने खुद के नाबालिग होने का दावा भी किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
ये दृश्य @NitishKumar के गृह ज़िले नालंदा का हैं जहां जबरन “ पकरुआ “ शादी करायी जा रही हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/siaI1BWJ91
— manish (@manishndtv) November 20, 2021
पकड़ौआ विवाह
पहले भी सामने आ चुके हैं 'पकड़ौआ विवाह' के मामले
बता दें कि बिहार में जबरदस्ती पकड़ कर शादी किए जाने का ये पहला मामला नहीं है और पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी घटनाओं को 'पकड़ौआ विवाह' नाम भी दिया जा चुका है।
पकड़ौआ विवाह में दबंग लोग किसी पढ़े-लिखे या घर से संपन्न युवक को पकड़ लेते हैं और उसकी जबरदस्ती शादी करा देते हैं। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती है जैसा कि नीतीश के साथ हुआ।
जानकारी
1970-80 के दशक में जोरों पर था पकड़ौआ विवाह
बिहार में पकड़ौआ विवाह 1970-80 के दशकों में बहुत जोरों पर था और इस दौरान ऐसे दर्जनों मामले सामने आए थे। कानून व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ इनमें कमी आने लगी, हालांकि अब भी कभी-कभार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं।